मुंबई से सटे ठाणे में महानगर पालिका के एक अधिकारी को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करना भारी पड़ा. अरुण वानखेड़े नाम के इस अधिकारी ने दल-बल के साथ कल्याण स्टेशन के पास अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को गिरवा दिया था. इन दुकानों में वड़ा पाव बेचने वाले श्याम क्षीरसागर की भी दुकान थी. दुकान तोड़ने से श्याम इतना नाराज हुआ कि उसने वानखेड़े को सबक सिखाने की ठान ली.
आरोप है कि श्याम ने शुक्रवार को कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका के दफ्तर में पहुंच कर वानखेड़े पर स्याही फेंक दी. इस हरकत पर महानगर पालिका के कर्मचारियों ने श्याम की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद श्याम को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बता दें कि पूरे ठाणे जिले में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है.