scorecardresearch
 

भोजपुरी फिल्म के प्रोड्यूसर के घर लाखों की चोरी, आरोपी नौकर गिरफ्तार

मुंबई में रहने वाले भोजपुरी फिल्म के प्रोड्यूसर को उनके ही नौकर ने घर में बंधक बनाकर लूटपाट की और फरार हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और मुंबई पुलिस की मदद से फिल्म प्रोड्यूसर को घर से बाहर निकला गया. पुलिस ने नौकर को वर्सोवा से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मुंबई में रहने वाले भोजपुरी फिल्म के प्रोड्यूसर को उनके ही नौकर ने घर में बंधक बनाकर लूटपाट की और फरार हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और मुंबई पुलिस की मदद से फिल्म प्रोड्यूसर को घर से बाहर निकला गया. पुलिस ने नौकर को वर्सोवा से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

घटना मुंबई के गोरेगांव की है. यहां के 'द बेस्ट सन्मान' सोसायटी में रहने वाले भोजपुरी फिल्म के जाने-माने प्रोड्यूसर संजय कुमार सिंह बीती रात अपने घर कुछ पैसे लेकर आए. नौकर को पैसे से भरा बैग घर के भीतर रखने के लिए कहा. नौकर ने अपने मालिक की बात मानते हुए रुपये अलमारी में रख दिए. लेकिन नौकर की बुरी नजर उस रकम पर लग गई. रुपये रखने के बाद नौकर मालिक के सोने का इंतजार करने लगा. जैसे-जैसे रात होती गई, नौकर की नींद उड़ती जा रही थी. रात के करीब 3 बजे नौकर ने मालिक के कमरे में जाकर देखा, तो संजय सिंह सो गए थे. उसके बाद नौकर दीपक कुमार ने उनके कमरे का दरवाजा लॉक कर दिया और फिर अलमारी में रखा 4 लाख कैश के साथ, घर के बाकी कीमती सामान भी समेटकर, घर का दरवाजा बंद करके फरार हो गया.

Advertisement

दूसरे दिन सुबह करीब 8 बजे फिल्म प्रोड्यूसर की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि बिना किसी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की उनकी 'फिल्म' बन चुकी है. उनके कमरे से लेकर डोर तक, सभी लॉक पड़े थे और नौकर फरार था.

इस घटना के बाद प्रोड्यूसर ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर घर का बंद दरवाजा खोलकर उन्‍हें बाहर निकला. गोरेगांव पुलिस के पीएसआई अनिल हाडल के मुताबिक, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरी करने वाले आरोपी नौकर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आरोपी नौकर दीपक को अंधेरी के वर्सोवा से रुपये और सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने चोरी करने की बात कबूल कर ली.

Advertisement
Advertisement