scorecardresearch
 

चोर को चोरी करने से पहले मिली मौत की सजा

मुंबई के चारकोप इलाके में बीती रात अजोय को-ऑपरेटिव हाउसिंग बिल्डिंग के छठे मंजिल पर चोरी करने जा रहे चोर की मौत बिल्डिंग से गिरकर हो गई.

Advertisement
X

मुंबई के चारकोप इलाके में बीती रात अजोय को-ऑपरेटिव हाउसिंग बिल्डिंग के छठे मंजिल पर चोरी करने जा रहे चोर की मौत बिल्डिंग से गिरकर हो गई.

Advertisement

चोर की मौत बिल्डिंग की खिड़की तोड़ते समय नीचे गिरने से हुई. सुबह करीब 6 बजे बिल्डिंग के वॉचमैन ने देखा की एक अनजान आदमी का शव बिल्डिंग के नीचे पड़ा है. शव के आस-पास छठे माले की खिड़की पर लगे जाली के कुछ टुकड़े भी पड़े थे. इन सब को देख कर यह तो साफ हो गया की यह सख्श बिल्डिंग में चोरी करने के इरादे से गया था और छठे माले की खिड़की का जाली काटते समय निचे गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई.

बिल्डिंग के वॉचमैन की मानें तो इस चोर के साथ और भी लोग हो सकते हैं, क्योंकि बिल्डिंग के छठे माले की खिड़की का जाली काटा गया है, जिसका टुकड़ा चोर के शव के पास मिला है, तो जाहिर सी बात है की इसके साथ कुछ लोग हो सकते हैं जो इस चोर का मोबाइल और हथियार लेकर भाग गए ताकी कोई सबूत ना मिले.

Advertisement

वहीं, मामले की जांच कर रहे चारकोप पुलिस स्टेशन के पीएसआई स्वप्निल बेडसे का कहना है, 'पुलिस जब जगह पर पहुंची तो चोर की जेब में सिर्फ 50 रुपये मिले और किसी प्रकार का सामान नहीं बरामद हुआ है.'

फिलहाल इस चोर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. चारकोप पुलिस एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है. आपको बता दें की चारकोप में छत से गिरकर चोर की मौत होने वाली यह पहली घटना नहीं है. इसी महीने की शुरुआत में भी ठीक इसी तरह से चारकोप के एक स्टील कम्पनी में छत के रास्ते चोरी करने जा रहे चोर की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement