महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थानीय क्राइम ब्रांच ने व्हाट्सऐप चैटिंग के जरिए अश्लील वीडियो फैलाने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही दो महिलाओं समेत तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिले में कहीं भी ऐसी घटना होने पर पुलिस से संपर्क करें. कोई भी अपना मोबाइल फोन अनजान लोगों को न दे.
दरअसल, नांदेड़ जिले में रंगदारी जैसे अपराध बढ़ रहे हैं. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने ठगी और वसूली गैंग का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए. स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक उदय खंडेराई ने PSI दत्तात्रय काले की टीम का गठन किया.इसी बीच स्थानीय अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली कि नांदेड़ जिले में एक गिरोह सक्रिय है.
ये भी पढ़ें- नांदेड़ में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, महिला यात्रियों से ज्वेलरी छीनने वाले गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार
यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने की धमकी
आरोपी प्रकाश नगर कैनल रोड पर एक कमरा किराए पर लिया है और कमरे में महिलाओं की मदद से व्हाट्सऐप पर चैट करके पुरुषों को बुलाया है. फिर उन्हें कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. उसका वीडियो बनाया और वीडियो को इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके बाद रुपये मांगने लगा. इसी दौरान स्थानीय क्राइम ब्रांच ने दो महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया.
कार्रवाई के लिए मामले को भाग्यनगर पुलिस को सौंपा
आरोपी की पहचान विशाल, नितिन गायकवाड (28), सुनील वाघमारे (34), नीता जोशी (27) राधिका साखरे (25), के रूप में की गई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए भाग्यनगर पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने लोगों से अपील की है कि जिले में कहीं भी ऐसी घटना होने पर पुलिस से संपर्क करें. कोई भी अपना मोबाइल फोन अनजान लोगों को न दें.
मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने बताया कि 12 मार्च को भाग्यनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसमें 22 वर्षीय युवक को उसके मोबाइल फोन से उसे बुलाया गया. उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप पर चैट कर उसे अपने झांसे में लिया और फिर उसके साथ नग्न फोटो खींचकर उसे 1 लाख 10 हजार रुपये की मांग की. युवक ने परेशान होकर 40 हजार रुपये दे दिया. युवक ने भाग्यनगर पुलिस स्टेशन आकर मामला दर्ज कराया. इस मामले मामले में एक टीम गठित की और तीन पुरुषों और दो महिला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.