महाराष्ट्र के कल्याण में फेसबुक पर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ को धमकी देने वाले व्यक्ति को कोलसेवाडी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला कि धमकी देने वाला शख्स महेश गायकवाड़ को पहचानता नहीं है. उसने नशे की हालत में फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी थी.
बता दें कि, महेश गायकवाड़ वही हैं, जिनपर बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस थाने के भीतर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जानकारी के मुताबिक, दिवा का रहने वाला दीपक नामक शख्स ने फेसबुक पर धमकी भरा संदेश पोस्ट किया था. उस पोस्ट में उसने लिखा था कि 'विधायक गणपत गायकवाड़ ने महेश को चार गोली मारी, मैं तुझको आठ गोली मारूंगा'.
ये भी पढ़ें- 'हां मैंने खुद गोली मारी, नहीं है कोई पछतावा', शिवसेना नेता को गोली मारने के बाद बोले BJP विधायक
'महेश गायकवाड़ के शिकायत पर कोलसेवाडी थाने में FIR दर्ज'
इस धमकी के बाद महेश गायकवाड़ ने कोलसेवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. महेश की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान दीपक ने कबूल किया कि वह महेश गायकवाड़ को पहचानता भी नहीं है और न ही उसका उनसे कोई व्यक्तिगत विवाद है.
'पुलिस की अपील- जिम्मेदारी पूर्वक सोशल मीडिया का उपयोग करें'
उसने यह भी बताया कि उसने यह पोस्ट नशे की हालत में की थी. इस घटना के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस प्रकार की धमकियों को गंभीरता से लेने की चेतावनी दी है और नागरिकों से अपील की है कि वे जिम्मेदारी पूर्वक सोशल मीडिया का उपयोग करें. पुलिस ने कहा है कि इस तरह की धमकियों को कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा.
'महेश गायकवाड़ और उनके परिवार को पुलिस ने दी सुरक्षा'
पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दीपक के इस कृत्य के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है. इस बीच महेश गायकवाड़ और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है. ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा बटोरी है, जिससे लोग सचेत हो रहे हैं कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की धमकी देना कानूनी अपराध है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.