scorecardresearch
 

'25 लोग PAK से आए हैं और धमाका करने वाले हैं...', मुंबई पुलिस को धमकी देने वाला अरेस्ट

मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस को कॉल करके एक शख्स ने कहा कि 25 लोग पाकिस्तान से मुंबई आए हैं और धमाका करने वाले हैं. ये धमकी शुक्रवार रात 11.30 बजे कॉल कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने कॉलर का नंबर ट्रेस कर उसे गोरेगांव से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात एक शख्स ने 11.30 बजे कॉल कर धमकी दी. उसने कहा कि 25 लोग पाकिस्तान से मुंबई आए हैं और धमाका करने वाले हैं. इसके बाद कॉलर ने फोन काट दिया. फिलहाल, पुलिस ने धमकी भरी कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, कॉलर ने कहा कि वो गोरेगांव से बोल रहा है. 25 आदमी पाकिस्तान से आए हैं. संभल कर रहना. तुम्हारे बगल में 2 से 3 घंटे में बम फटेगा. यह बात कहकर उसने कॉल काट दी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने कॉलर का नंबर ट्रेस कर गोरेगांव से उसको पकड़ा. 

 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो 30 साल का है और उसका नाम नागेंद्र ज्ञानेंद्र शुक्ला है. पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 182, 504, 505(1) और 506(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है.

मई में भी मिली थी बम धमाके की धमकी

इससे पहले इसी साल मई में एक युवक ने शहर में बम धमाका करने की धमकी दी थी. ये धमकी मुंबई पुलिस के आधिकारिक 'X' पहले (ट्विटर हैंडल) पर रात में दी गई थी. एक अधिकारी ने बताया था कि मुंबई पुलिस को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शहर में धमाका करने की धमकी मिली. इसके बाद सुबह तुरंत जांच शुरू की गई.

Advertisement

आरोपी की लोकेशन मराठवाड़ा में मिली 

जांच के दौरान पता चला कि धमाका करने की धमकी देने वाला शख्स नांदेड़ का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में लिया. अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति ने लिखा था, "मैं बहुत जल्द मुंबई में विस्फोट करने जा रहा हूं". उसकी लोकेशन मुंबई से करीब 625 किलोमीटर दूर मराठवाड़ा क्षेत्र में मिली थी. इसके बाद उसको पकड़ा गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement