महाराष्ट्र में मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर शुक्रवार सुबह जो मैसेज आया उससे हड़कंप मच गया. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के कार्यालय पर हमला करने की धमकी दी गई थी. इसके बाद मुंबई की वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रैफिक पुलिस को यह धमकीभरा मैसेज व्हाट्सएप पर एक पाकिस्तानी नंबर से आया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है. ये टेक्स्ट मिलने के बाद पुलिस और जांच एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मलिक शाहबाज हुमायूं राजा देव बताया है. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि इसी तरह बीते 21 फरवरी को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर मुंबई के गोरेगांव और जे जे मार्ग पुलिस स्टेशनों पर धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे. इसमें शिंदे की कार में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी.
मामले में गोरेगांव पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(3) (आपराधिक धमकी) और 353(2) (सार्वजनिक उपद्रव को बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. बाद में बुलढाणा जिले से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय मंगेश वायल और 22 वर्षीय अभय शिंगणे के रूप में हुई थी.