scorecardresearch
 

दो लड़कियों को एक-दूजे से हुआ प्यार, शादी की आई बात तो दूसरी पहुंच गई थाने

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कॉलेज में पढ़ने के दौरान दो युवतियों को एक दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने एक-दूजे से शादी का वादा भी कर लिया. इसी दौरान एक युवती दूसरी पर प्राइवेट फोटो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने लगी जिसके बाद एक युवती थाने पहुंच गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो लेस्बियन लड़कियों को एक दूजे से हुआ प्यार, शादी को लेकर बवाल
  • औरंगाबाद का मामला, दूसरी युवती पहुंच गई थाने

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो लड़कियों को एक दूसरे से प्यार हो गया और जब बात शादी तक आ गई तो एक युवती पुलिस स्टेशन पहुंच गई. दरअसल एक ही कॉलोनी में रहने वाली दो लड़कियों के बीच गहरी दोस्ती थी और कॉलेज में ज्यादा समय बिताने की वजह से उनका एक दूसरे के घर आना जाना होने लगा.

Advertisement

25 और 22 साल की इन दोनों लड़कियों की दोस्ती थोड़े दिनों में ही प्यार में बदल गई. साल भर दोनों के बीच प्रेम संबंध रहा और उन्होंने एक दूसरे से शादी का वादा भी किया था. हालांकि कुछ दिनों बाद दूसरी युवती को लगने लगा कि उसकी सहेली का व्यवहार बदल गया है. 

कम उम्र वाली उस युवती को उसकी सहेली घर से भाग कर शादी करने का दबाव बना रही थी जिसके लिए वह तैयार नहीं थी. इसलिए उसने ब्रेकअप करने का फैसला किया लेकिन जिस युवती की उम्र ज्यादा थी उसने उसे धमकाना शुरू कर दिया और शादी के लिए दबाव बनाने लगी.

जिस युवती की उम्र 25 साल थी वो अपनी दोस्त को धमकी देने लगी की अगर उनकी शादी नहीं हुई तो वो दोनों की प्राइवेट फोटो को सोशल मीडिया पर डाल कर वायरल कर देगी. इससे दूसरी युवती घबरा गई और उसने  औरंगाबाद की महिला पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क किया.

Advertisement

युवती क्रांति चौक पुलिस थाने पहुंची जहां पुलिस ने काउंसलिंग कर के दोनों को छोड़ दिया. पुलिस ने अभी इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है.
 
इस मामले को लेकर क्रांति चौक थाने के पुलिस इंस्पेक्टर डॉ. गणपत  दराडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शुरू में पुलिस यह सब देखकर हैरान रह गई. उसके बाद महिला पुलिसकर्मियों की मदद से दोनों को समझाने की कोशिश की गई.

पुलिस ने दोनों के माता-पिता को बुलाया और उन सभी की काउंसलिंग कर मामले को सुलझा दिया. हालांकि औरंगाबाद पुलिस के सामने इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है.

(इनपुट - इसरार चिश्ती)

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement