scorecardresearch
 

नवी मुंबई से पकड़े गए तीन बांग्लादेशी नागरिक, बनवा लिया था नकली पैन, वोटर और आधार कार्ड

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इन आरोपियों ने भारत में रहने के लिए नकली पैन, वोटर और आधार कार्ड भी बनवा लिए थे. इस मामले में पुलिस को एक अन्य संदिग्ध की तलाश है जो इनके साथ रहता था. पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी भी बांग्लादेशी नागरिक ही है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अवैध रूप से देश में रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खुफिया इनपुट के आधार पर इन्हें खारघर इलाके से पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों में एक दंपति भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक अन्य संदिग्ध की तलाश जारी है.

Advertisement

खुफिया इनपुट पर हुई कार्रवाई

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (AHTC) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान तीन व्यक्ति वहां रह रहे थे. जब उनसे उनकी नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज मांगे गए, तो वो कोई कागज नहीं दिखा पाए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने आरोपियों की पहचान अमिरुल डिनो घरामी, उनकी पत्नी रुखसाना (उम्र-34) और शकीला कादिर शेख (उम्र - 37) के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि शकीला के पति कादिर शेख (39) की तलाश जारी है.

पकड़े गए आरोपियों ने बना लिए थे फर्जी दस्तावेज

जांच में खुलासा हुआ है कि कादिर और शकीला ने भारतीय नागरिक न होते हुए भी अवैध रूप से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवा लिए थे. पुलिस ने उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम (Foreigners Act), पासपोर्ट अधिनियम (Passports Act) और भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी भारत में कब और कैसे दाखिल हुए और उनके दस्तावेजों को अवैध तरीके से बनवाने में किसने मदद की. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement