scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: बहन के लिव इन पार्टनर से नाराज थे तीन भाई, हथौड़े से हत्या कर शव को नदी में फेंका

महाराष्ट्र के कल्याण में तीन भाइयों ने बहन के लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी. पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बताया कि बहन का लिव इन पार्टनर उससे मारपीट करता था. इसके बाद तीनों ने उसे सबक सिखाने के लिए प्लान बनाया और उसे रिक्शे पर बैठाकर दूसरी जगह ले गए. वहां तीनों ने हथौड़े से उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
बहन के लिव इन पार्टनर की भाइयों ने की हत्या
बहन के लिव इन पार्टनर की भाइयों ने की हत्या

महाराष्ट्र के कल्याण में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, तीन भाइयों ने मिलकर हथौड़े से अपनी बहन के लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी. हत्या करने के मामले में खड़कपाड़ा पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का नाम शहबाज शेख है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार टिटवाला का रहनेवाला शहबाज शेख एक लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. बहन के साथ विवाद को देखते हुए उसके दो सगे भाई और एक मुंहबोले भाई ने शहबाज को सबक सिखाने का फैसला किया. 

इसके बाद अचानक शहबाज लापता हो गया. इसके बाद शुक्रवार को शाहबाज के पिता ने खड़कपाड़ा पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. थाने के सब इंस्पेक्टर सरजेराव पाटिल के नेतृत्व में जांच शुरू की गई.

पुलिस ने जांच के क्रम में महिला के तीनों भाई इरशाद शेख, शोएब शेख और हेमंत बिछवाड़े को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. तीनों आरोपियों ने बताया कि वो बहन के लिव इन पार्टनर शहबाज शेख को रिक्शे में बैठाकर एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

उसके बाद उनके शव को उल्हास नदी में फेंक दिया गया ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिल सके. तीनों के खिलाफ खड़कपाड़ा पुलिस ने हत्या समेत अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. खड़कपाड़ा पुलिस शव की तलाश शुरू कर दी है. 

 

Advertisement
Advertisement