scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट पर 6.28 करोड़ की तस्करी का सोना बरामद, तीन ईरानी गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने 7.143 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में तीन ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों के सामान की जांच करने पर सात सोने के बिस्किट मिले, जिनका वजन 1-1 किलोग्राम था. इसके अलावा, एक विदेशी निर्मित सोने का टुकड़ा भी बरामद हुआ, जिसे कपड़ों के नीचे एक कमर बैग में छुपाया गया था.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एयरपोर्ट पर  (CSMIA) पर 7.143 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में तीन ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत 6.28 करोड़ आंकी गई है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक DRI को विशेष सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाले कुछ यात्री बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी कर रहे हैं. इसी आधार पर गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने इन यात्रियों को रोका और उनकी गहन तलाशी ली है.

इन तीनों आरोपियों के सामान की जांच करने पर सात सोने के बिस्किट मिले, जिनका वजन 1-1 किलोग्राम था. इसके अलावा, एक विदेशी निर्मित सोने का टुकड़ा भी बरामद हुआ, जिसे कपड़ों के नीचे एक कमर बैग में छुपाया गया था.

सोने की तस्करी के मामले में तीनों आरोपियों को कस्टम्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान अधिकारियों को तस्करी नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच जारी है.

Advertisement

मुंबई और अन्य बड़े हवाई अड्डों पर सोने की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. तस्कर अक्सर दुबई, खाड़ी देशों और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से सोना लाकर अवैध रूप से भारत में बेचते हैं. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement