महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि जिले में मालशेज पहाड़ी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई जिसके बाद तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक रविवार रात को बोरांडे गांव के पास जब एक मोड़ से गुजर रहे थे उसी दौरान नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई.
उन्होंने बताया कि घटना के समय कार कल्याण से अहमदनगर जा रही थी. मृत लोगों की पहचान कार चालक नरेश म्हात्रे, प्रतीक चोरगे और अश्विन भोईर के रूप में की गई है, जो कल्याण और आसपास के इलाकों के रहने वाले थे. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
4 दिन पहले ठाणे में हुई थी 17 लोगों की मौत
बता दें कि अभी चार दिनों पहले ही ठाणे के शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल ठाणे जिल में समृद्धि एक्सप्रेस हाइवे के तीसरे चरण का निर्माण हो रहा है. पुल तैयार करने में मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी दौरान 100 फीट की ऊंचाई से गर्डर मशीन गिर गई थी.
घटना को लेकर जिले के एसपी ने बताया था कि समृद्धि हाइवे पर लॉन्चर गिरने से मजदूर और अन्य लोग चपेट में आ गए. तीन घायलों को शाहपुर तालुका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.