महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने 5 लोगों को कुचल दिया. तीन की मौके पर ही मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना राजूरा तहसील के धोपटाला गांव के पास झवेरी पेट्रोल पंप के पास हुई. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि एक पति-पत्नी अपनी 3 साल की मासूम बच्ची के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
शराब पीकर ट्रक चला रहा था ड्राइवर
मृतकों की पहचान धोपटाला के रहने वाले निलेश वैद्य (35 ) रुपाली वैद्य (30) और राही वैद्य (3) के तौर पर हुई है. तीनों गदर फिल्म देखकर घर आ रहे थे. मृतक निलेश एक निजी बैंक में डेली कलेक्शन का काम करता था. इसके अलावा घायलों में 40 वर्षीय प्रसाद तगरप और उनकी पत्नी 35 वर्षीय प्रज्ञा तगरप हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और मृतकों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को समझाया और जाम खुलवाया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.