scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: विश्वास मत से पहले बीजेपी-शिवसेना के नेताओं में मुलाकात, उद्धव ने जारी किया व्हिप

महाराष्ट्र में स्पीकर पद को लेकर मचे घमासान के बीच बुधवार को होने वाले विश्वास मत से पहले बीजेपी और शि‍वसेना के नेताओं के बीच आज मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आज सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलकर विधानसभा अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चुनाव करने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्पीकर के निर्वरोध चुनाव की परंपरा रही है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस

महाराष्ट्र में स्पीकर पद को लेकर मचे घमासान के बीच बुधवार को होने वाले विश्वास मत से पहले बीजेपी और शि‍वसेना के नेताओं के बीच आज मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आज सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलकर विधानसभा अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चुनाव करने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्पीकर के निर्वरोध चुनाव की परंपरा रही है.

Advertisement

महाराष्ट्र में स्पीकर पद के लिए बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है. बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. बीजेपी विधायक हरिभाऊ बागड़े ने आज स्पीकर पद के लिए नामांकन किया. कांग्रेस से वर्षा गायकवाड़ ने स्पीकर के लिए नामांकन किया तो शिवसेना की तरफ से विजय अवती ने स्पीकर पद के लिए पर्चा भरा है.

इससे पहले कांग्रेस ने एनसीपी को ऑफर दिया था और कहा था कि वह एनसीपी के उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार है. कांग्रेस ने एनसीपी को कहा था कि वो स्पीकर के लिए या तो अपना उम्मीदवार उतारे या फिर कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करे.

राज्य में स्पीकर के लिए तीन दावेदारों के सामने आने बाद सियासी दलों की बैठकों का दौर चल रहा है. शिवसेना ने अपने नेताओं संग बैठक कर विश्वास मत के दौरान सदन में मौजूद रहने के लिए अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है. कांग्रेस ने भी स्पीकर के मसले पर बैठक की है.

Advertisement

एनसीपी ने हालांकि स्पीकर का उम्मीदवार नहीं उतारा है, लेकिन रणनीति पर चर्चा के लिए पार्टी नेताओं की बैठक की. बीजेपी स्पीकर पद पर अपने उम्मीदवार हरिभाऊ को जिताने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है. महाराष्ट्र बीजेपी नेताओं ने इसके लिए बैठक बुलाई.

इस बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने फिर दोहराया कि उनकी पार्टी विश्वास मत के दौरान सदन में बीजेपी का साथ देगी. पवार ने कहा कि वो बिना शर्त फड़नवीस सरकार को समर्थन देंगे. वहीं, सीएम फड़नवीस को उम्मीद है कि उन्हें सदन में विश्वास मत हासिल हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को 140 विधायकों का समर्थन हासिल है.

Advertisement
Advertisement