scorecardresearch
 

नागपुर: खेत जा रहे किसान पर बाघ का हमला, गर्दन पकड़कर 50 फीट तक घसीटा, दर्दनाक मौत!

महाराष्ट्र के नागपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां खेत जा रहे एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ ने किसान की गर्दन पकड़कर करीब 50 फीट तक घसीटा, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. यह इस साल नागपुर में बाघ के हमले से हुई दूसरी मौत है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement
X
किसान पर बाघ ने किया अटैक. (Representational image)
किसान पर बाघ ने किया अटैक. (Representational image)

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. किसान अपने खेत की ओर जा रहे थे, उसी दौरान अचानक झाड़ियों में छिपे बाघ ने उन पर झपट्टा मारा और गर्दन पकड़कर 50 फीट तक घसीटा. यह इस साल नागपुर में बाघ द्वारा किया गया दूसरा हमला है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम परसेवनी तहसील के कोंधसावली गांव के पास हुई, जब किसान दशरथ धोटे अपने मवेशियों को चारा देने के लिए जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही दशरथ धोटे खेत की ओर बढ़े, वैसे ही पास के जंगल से निकलकर एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया. बाघ ने उनकी गर्दन को पकड़कर लगभग 50 फीट तक घसीटा.

धोटे की चीख-पुकार सुनकर उनका बेटा और गांव के अन्य लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बाघ उन्हें गंभीर रूप से घायल कर चुका था. ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया, लेकिन तब तक धोटे की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: 20 फीट ऊंची जाली फांदकर बाघ के पिंजरे में पहुंच गया युवक, मच गई चीख-पुकार, सुरक्षाकर्मियों की फूल गईं सांसें

Advertisement

इस घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन अधिकारियों का कहना है कि आसपास के जंगलों में बाघों की बढ़ती गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

लोगों का कहना है कि यह इस साल नागपुर जिले में बाघ के हमले से होने वाली दूसरी मौत है. इससे पहले 12 जनवरी को अमगांव गांव में बाघ ने साहदेव सुर्यवंशी नामक व्यक्ति को मार डाला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement