scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के वाइल्डलाइफ सेंक्चुअरी से निकला बाघ, MP के गांव में जाकर युवक को बनाया शिकार

मध्यप्रदेश के खुशियाली गांव में बुधवार शाम संतोष भास्कर नाम का व्यक्ति बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें शुरुआत में पंधाना तहसील के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में खंडवा जिले में शिफ्ट कर दिया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर महाराष्ट्र की एक वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी से बाहर निकले एक बाघ ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक गांव में 35 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि खुशियाली गांव में बुधवार शाम संतोष भास्कर नाम का व्यक्ति बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें शुरुआत में पंधाना तहसील के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में खंडवा जिले में शिफ्ट कर दिया गया.

Advertisement

भीकनगांव के उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) वन दिनेश वास्केल ने कहा कि घायल व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया था, लेकिन उसने बड़वाह शहर के पास रास्ते में दम तोड़ दिया. 
 
खरगोन के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) प्रशांत सिंह ने कहा, "यावल से बाघ खरगोन जिले के चिरिया वन क्षेत्र में भटक गया था और जब ग्रामीणों ने उसे लाठियों से डराने की कोशिश की, तो उसने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया." उन्होंने कहा कि भास्कर ने बाघ को डराने के लिए उसकी पूंछ के पास एक छड़ी से जमीन पर मारा, जिससे वह गुस्से में आ गया और उसने घातक हमला कर दिया.

सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में बाघ को वापस अपने क्षेत्र में धकेलने के प्रयास निरर्थक साबित हुए. वास्केल ने कहा, वन विभाग के अधिकारी बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और ग्रामीणों से बाघ को परेशान नहीं करने की अपील की है.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते माह एक ऐसी ही खबर आई थी. यहां कर्नाटक के कोडागू जिले में24 घंटे में बाघ के दो अलग-अलग हमलों में दो लोगों की मौत हो गई. पहले हमले में, 18 साल के चेतन को एक बाघ ने मार डाला था और उसका आधा खाया हुआ शव रविवार को कोडागु के बडगा गांव में मिला था. वहीं दूसरा हमला अगली सुबह बाघ ने 75 साल के राजू पर करीब सात बजे किया जिसमें उसकी भी मौत हो गई. बाघ द्वारा ये दोनों हमले कोडागु जिले के बाघ अभयारण्य नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र में किया गया जिसमें दो लोगों की जान चली गई.

 

Advertisement
Advertisement