scorecardresearch
 

पर्यटकों के सामने दहाड़ते हुए लड़ने लगे बाघ, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में स्थित ताडोबा में दो बाघों की लड़ाई का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. पर्यटकों के सामने ही दहाड़ते हुए दोनों बाघ एक दूसरे पर टूट पड़े. इस दौरान पर्यटक इस पल को देखकर रोमांचित हो गए. उन्होंने इस लम्हे को अपने फोन में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement
X
दहाड़ की भीषण आवाज के साथ दोनों बाघ एक दूसरे पर टूट पड़े.
दहाड़ की भीषण आवाज के साथ दोनों बाघ एक दूसरे पर टूट पड़े.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से दो बाघों की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यहां स्थित ताडोबा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच घमासान लड़ाई शुरू हो गई. दहाड़ की भीषण आवाज के साथ दोनों बाघ एक दूसरे पर टूट पड़े. ये नजारा देख पर्यटकों के होश उड गए. 

Advertisement

जिस वक्त यह घटना हुई पर्यटकों की एक जीप उनके सामने से गुजर रही थी. ताडोबा टाइगर रिजर्व के बेलारा झोन में पर्यटकों को दो बाघों के बीच लड़ाई का दुर्लभ नजारा देखने को मिला. पर्यटकों के लिए यह नजारा देखना काफी रोमांचक भी रहा. दरअसल, कई बार काफी समय तक घूमने के बाद कहीं बाघ देखने को मिलता है. 

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़ें- Chandrapur: स्कूटी की डिग्गी से चोर ने निकाले ढाई लाख रुपये, वारदात CTV में कैद

मगर, सुबह की सफारी के दौरान पर्यटकों को न सिर्फ दो बाघ एक साथ दिखे. बल्कि उनमें होने वाली लड़ाई और बाघों के दांव-पेच भी देखने को मिले. बताया जा रहा है कि यहां बेला और वीरा नामक दो मादा बाघ टहल रहे थे. इसी दौरान उनके बीच अचानक घमासान लड़ाई शुरू हो गई. 

Advertisement

देश-विदेश से बाघों को देखने आते हैं पर्यटक 

भीषण दहाड़ के साथ दोनों बाघ काफी देर तक लड़ते रहे. वहां मौजूद पर्यटकों ने अपनी आंखों से ये दुर्लभ नजारा देखा. वायरल हो रहे वीडियो के बैकग्राउड में एक पर्यटक की आवाज भी सुनी जा सकती है. वह वाइल्ड लाइफ गार्ड से पूछता है कि क्या वे खेल रहे हैं या उनमें लड़ाई हो रही है. इस दौरान पर्यटकों ने इस दुर्लभ पल को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया और अब इसका वीडियो वायरल भी हो रहा है. 

बताते चलें कि ताडोबा टाइगर रिजर्व बाघों के लिए मशहूर है. यहां देश-विदेश से पर्यटक बाघ देखने के लिए आते हैं. ताडोबा से इस तरह के दुर्लभ नजारे भी कभी-कभी पर्यटकों को देखने के लिए मिल जाते हैं, तो उनका यहां आना सफल हो जाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement