scorecardresearch
 

कार ने मारी बाघिन को टक्कर... तड़प-तड़पकर हुई मौत, Video में सड़क पर घिसटती आई नजर

दो साल की बाघिन सड़क पार करते वक्त कार से टकरा गई. उसे इलाज के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

Advertisement
X
कार की टक्कर से बाघिन की मौत (Screen Grab).
कार की टक्कर से बाघिन की मौत (Screen Grab).

महाराष्ट्र के गोंदिया- कोहमारा हाईवे के मुरदोली इलाके में गुरुवार रात 10-10.30 बजे के करीब तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही बाघिन को जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल हुई बाघिन ने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया. घटना के बाद सड़क पर घिसटती हुई बाघिन का वीडियो भी सामने आया है. बाघिन की उम्र 2 साल की थी और उसका ठिकाना नागझिरा अभण्यारण था. इसे बाघिन टी-14 ने जन्म दिया था. 

Advertisement

दरअसल, गोंदिया- कोहमारा हाईवे के मुरदोली इलाके में जंगल के रास्ता गुजरता है. गुरुवार की रात को क्रेटा कार रास्ते से गुजर रही थी. तेज रफ्तार में चली जा रही कार के आगे बाघिन आ गई और कार से टकराते ही बाघिन दूर जा गिरी. हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन भी रुक गए. 

देखें वीडियो...

गंभीर रूप से घायल हुई बाघिन कराहती हुआ सड़क पर गिरी हुई थी. घटनास्थल के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें नजर आ रहा है कि घायल बाघिन सड़क पर पड़ी हुई है. वह उठने की कोशिश करती है लेकिन खड़ी नहीं हो पाता. ऐसा लगता है जैसे उसके पैरों में गंभीर चोट आई है, जिससे वह खड़ा नहीं हो पा रही है. बाघिन किसी तरह घिसटती हुआ सड़क के किनारे झाड़ियों की तरफ चली जाती है.

देखें वीडियो...

 

बाघिन के घायल होने की सूचना मिलते ही आज सुबह पांच बजे से उसका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सुबह साढ़े सात बजे बाघिन को पकड़ा गया. गंभीर घायल होने के कारण बाघिन बेहोश हो चुकी थी. उसे इलाज के लिए नागपुर ले जाया जा गया था, लेकिन रास्ते में ही बाघिन की मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर में नागपुर के गोरेवाड़ा में बाघिन का अंतिम संस्कार किया गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement