scorecardresearch
 

टिक टॉक स्टार सुसाइड केसः CM उद्धव ठाकरे ने वन मंत्री संजय राठौड़ को किया तलब

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय राठौड़ एक युवती की खुदकुशी के मामले में नाम जुड़ने की वजह से विवादों में हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्री संजय राठौड़ को तलब किया है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जारी किया समन (फाइल-पीटीआई)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जारी किया समन (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकटॉक स्टार पूजा की मौत से जुड़े मामले में घिरे राठौड़
  • 8 फरवरी को पुणे में युवती की इमारत से गिरने से हो गई थी मौत
  • वन मंत्री संजय राठौड़ को CM ने किया तलब

महाराष्ट्र सरकार में वन मंत्री संजय राठौड़ इन दिनों विवादों में घिरे हैं. पिछले दिनों एक युवती की खुदकुशी के मामले में नाम जुड़ने की वजह से संजय विवादों में हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इस मसले पर उनसे नाराज बताए जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने बुधवार (24 फरवरी) को मंत्री संजय राठौड़ को तलब किया.

Advertisement

22 साल की टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की खुदकुशी के मामले में कथित तौर पर संजय राठौड़ का नाम जुड़ने की वजह से वह विवादों में घिर गए हैं. जिसके बाद से मंत्री और उद्धव सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी भी देखने को मिली. ऐसे में अब मुख्यमंत्री उद्धव ने मंत्री संजय को तलब किया है. मौजूदा घटनाक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री का ये कदम काफी अहम माना जा रहा है. 

महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ जो पुणे में एक युवती की मौत के मामले में नाम जुड़ने के बाद से अब तक सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे थे लेकिन अचानक वे मंगलवार को वाशिम जिले के एक मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया. 

शक्ति प्रदर्शन से सीएम नाराज

वाशिम जिले में पोहरादेवी मंदिर का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, संजय राठौड़ ने दावा किया कि महिला की "दुर्भाग्यपूर्ण" मौत के बाद "गंदी राजनीति" खेली जा रही थी. शिवसेना नेता ने भी उम्मीज जताई कि मामले की जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी.

Advertisement

हालांकि वाशिम जिले के पोहरादेवी मंदिर में राठौड़ समर्थकों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किए जाने से मुख्यमंत्री ठाकरे नाराज हैं. राठौड़ के समर्थन में हजारों लोग मंदिर में एकत्र हुए थे.

क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के बीच मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की आलोचना की गई.

हालांकि राज्य में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंत्री संजय राठौड़ को मंत्री पद से हटाने और महिला की मौत की व्यापक जांच की मांग की है. 

23 वर्षीय युवती की 8 फरवरी को पुणे के हडपसर इलाके में एक इमारत से गिरने से मौत हो गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement