स्कूल-कॉलेजों में क्रिसमस की छुट्टियों और शनिवार और रविवार की लगातार छुट्टियों के कारण शनिवार आधी रात से ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ ओल्ड मुंबई-पुणे नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक जाम हो गया और लंबी कतारें लग गईं. इस बीच लोनावला में पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर पर्यटन कर रहे हैं. लायंस प्वाइंट के पास एक गहरी खाई है जहां पर्यटक सुरक्षा जालों पर बैठकर और खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाते नजर आए. यह घाटी 800 से 1 हजार फीट तक गहरी है. यहीं पर पर्यटक फोटो शूट करा रहे हैं.
क्रिसमस फेस्टिवल पर भीड़
लोनावला में वीकेंड और क्रिसमस फेस्टिवल मनाने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. टाइगर और लायंस पॉइंट पर भी सैकड़ों पर्यटक पर्यटन का लुप्त उठा रहे हैं. लेकिन, यह बात सामने आई है कि पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसा पर्यटन कर रहे हैं. लायंस प्वाइंट के पास एक गहरी खाई है जहां पर्यटक सुरक्षा जालों पर बैठकर और खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाते हैं. यह घाटी 800 से 1 हजार फीट तक गहरी है. यहीं पर पर्यटक फोटो शूट करा रहे हैं. यहां लोनावला पुलिस लापरवाही बरत रही है.
पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़
लोनावला और मावल के पर्यटनस्थलों पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए लोनावला शहर और लोनावला ग्रामीण, कामशेत और वड़गांव मावल पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. लोनावला के कुमारचौक, रायवुड कॉर्नर व भांगरवाड़ी में नाकाबंदी की जाएगी.
लगातार 3 दिनों तक छुट्टी
क्रिसमस की छुट्टियां आते ही पुणे- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो गई है. राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक डॉ. रवींद्र सिंगल के मुताबिक ट्रैफिक जाम से बचने के लिए 25 दिसंबरः तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. क्रिसमस के मौके पर स्कूल-कॉलेजों, सरकारी दफ्तरों में लगातार 3 दिनों तक छुट्टियां हैं. इस वजह से मुंबई- पुणे एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की संख्या में काफी वृद्धि होगी.