scorecardresearch
 

जंगल में सेल्फी ले रहा था युवक, तभी गुस्साए हाथी ने कर दिया हमला, पटक-पटककर मार डाला

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के चामोर्शी तहसील में एक जंगली हाथी के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जंगल में केबल बिछाने का काम कर रहे इस युवक ने हाथी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी, लेकिन हाथी ने उस पर हमला कर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisement
X
जंगली हाथी ने युवक पर किया अटैक.
जंगली हाथी ने युवक पर किया अटैक.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां जंगल में काम कर रहे एक मजदूर की जंगली टस्कर हाथी के हमले में मौत हो गई. यह हादसा गढ़चिरौली के चामोर्शी तहसील के आबापुर जंगल में हुआ. यहां 23 वर्षीय मजदूर श्रीकांत रामचन्द्र सतरे अपने साथियों के साथ जंगल में गया था. वह एक जंगली हाथी के सामने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, श्रीकांत सतरे नवेगांव भुजला जिला चंद्रपुर का रहने वाला था. वह अपने साथियों के साथ गढ़चिरौली जिले में केबल बिछाने का काम करने आया था. केबल बिछाने का यह कार्य वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आबापुर ग्राम क्षेत्र में चल रहा था. 

इसी दौरान श्रीकांत और उसके साथियों को जानकारी मिली कि जंगल में एक टस्कर हाथी घूम रहा है. हाथी को देखने के उत्साह में श्रीकांत और उसके दो साथी गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे जंगल में गए. हाथी दूर था, इस दौरान श्रीकांत ने उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. इसी बीच जब श्रीकांत हाथी के नजदीक पहुंचा तो हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: ओडिशा के सुंदरगढ़ में दो दोस्तों पर हाथी ने किया हमला, एक को कुचलकर मार डाला, 1 घायल

जंगली हाथी ने श्रीकांत पर को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. श्रीकांत की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे को देखकर बाकी दो साथी जान बचाकर वहां से भाग निकले.

Advertisement

इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल हो गया है. अधिकारियों ने मजदूरों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि जंगली जानवरों से दूर रहें और सावधानी बरते. वन क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों से भी कहा गया है कि वे जंगल में रहते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और वन्यजीवों के नजदीक जाने से बचें.

गढ़चिरौली और उसके आसपास के जंगलों में जंगली हाथियों का आना-जाना बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोगों और मजदूरों के लिए खतरा बढ़ गया है. वन विभाग ने इस घटना के बाद निर्देश जारी किए हैं कि जंगल में काम करने वाले लोग वन्यजीवों के आसपास जाने से बचें और उनसे उचित दूरी बनाए रखें.

Live TV

Advertisement
Advertisement