महाराष्ट्र के डोंबिवली में दर्दनाक घटना घटी है. यहां इंस्टाग्राम पर रील बनाने के बाद 25 वर्षीय एक युवक ने मोठागांव पुल से छलांग लगा दी. यह घटना शुक्रवार दोपहर ढाई बजे की है. इस घटना जानकारी मिलते ही विष्णुनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खाड़ी में छलांग लगाने वाले युवक का नाम रोहित अशोक मोर्या है. वह भिवंडी के साईंनगर इलाके में रहता था. रोहित अपने एक दोस्त के साथ खाड़ी के पुल पर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाने आया था. दोपहर को मोठागांव के पास माणकोली पुल पर दोस्तों के साथ रील बना रहा था.
रील बनाने के बाद पुल से लगाई छलांग
रील बनाने के बाद अचानक उसने पुल से नीचे छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद उसके दोस्त कुछ समझ भी पाते, इससे पहले वह नीचे गिर चुका था. रोहित के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वीडियो रिकार्डिंग करने के बाद रोहित अचानक पुल से नीचे खाड़ी में कूद गया. उसे पकड़ने या संभालने का हमें मौका ही नहीं मिला.
आत्महत्या और दुर्घटना के एंगल से जांच कर रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. युवक की तलाश शुरू कर दी गई है. हालांकि, अभी तक युवक के बारे में कुछ पता नहीं चला है. वहीं, इस मामले में दोस्तों से पूछताछ करने के बाद विष्णुनगर पुलिस आत्महत्या और दुर्घटना दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.