scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में दर्दनाक घटना, रील बनाने के बाद युवक ने खाड़ी के पुल से लगाई छलांग 

महाराष्ट्र के डोंबिवली में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां इंस्टाग्राम पर रील बनाने के बाद 25 वर्षीय एक युवक ने मोठागांव पुल से छलांग लगा दी. इस घटना की जानकारी तुरंत उसके दोस्तों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. फिलहाल, अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चला है. 

Advertisement
X
रील बनाने के बाद पुल से कूदा युवक. दाईं तरफ उसकी तलाश में जुटे पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी.
रील बनाने के बाद पुल से कूदा युवक. दाईं तरफ उसकी तलाश में जुटे पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी.

महाराष्ट्र के डोंबिवली में दर्दनाक घटना घटी है. यहां इंस्टाग्राम पर रील बनाने के बाद 25 वर्षीय एक युवक ने मोठागांव पुल से छलांग लगा दी. यह घटना शुक्रवार दोपहर ढाई बजे की है. इस घटना जानकारी मिलते ही विष्णुनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. 

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खाड़ी में छलांग लगाने वाले युवक का नाम रोहित अशोक मोर्या है. वह भिवंडी के साईंनगर इलाके में रहता था. रोहित अपने एक दोस्त के साथ खाड़ी के पुल पर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाने आया था. दोपहर को मोठागांव के पास माणकोली पुल पर दोस्तों के साथ रील बना रहा था.

यह भी पढ़ें- 10% अलग से कोटा, फिर भी विरोध... समझें- महाराष्ट्र में मराठा क्यों मांग रहे कुनबी का दर्जा

रील बनाने के बाद पुल से लगाई छलांग 

रील बनाने के बाद अचानक उसने पुल से नीचे छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद उसके दोस्त कुछ समझ भी पाते, इससे पहले वह नीचे गिर चुका था. रोहित के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वीडियो रिकार्डिंग करने के बाद रोहित अचानक पुल से नीचे खाड़ी में कूद गया. उसे पकड़ने या संभालने का हमें मौका ही नहीं मिला. 

Advertisement

आत्महत्या और दुर्घटना के एंगल से जांच कर रही पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. युवक की तलाश शुरू कर दी गई है. हालांकि, अभी तक युवक के बारे में कुछ पता नहीं चला है. वहीं, इस मामले में दोस्तों से पूछताछ करने के बाद विष्णुनगर पुलिस आत्महत्या और दुर्घटना दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement