scorecardresearch
 

लूटपाट के इरादे से हुई थी ट्रेलर ड्राइवर की हत्या, गुंडा स्क्वॉयड ने 48 घंटे में पकड़े तीनों हत्यारे

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में एक ट्रेलर ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मृतक को ट्रेलर चुराते देख लिया था. जिसके बाद इनके बीच मारपीट हुई और अनमोल की मौत हो गई. गुंडा स्क्वॉयड की टीम ट्रेलर में लगे हुए जीपीएस सिस्टम की मदद से आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
ड्राइवर की हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
ड्राइवर की हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में एक ट्रेलर ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की. गुंडा स्क्वॉयड ने महज 48 घंटे के अंदर तीनों हत्यारों को पकड़ने में कामयाब रही.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीट-पीटकर ड्राइवर को मौत के घाट उतारा. क्योंकि उन्होंने मृतक अमोल पवार को ट्रेलर चुराते देख लिया था. जिसके बाद इनकी मारपीट हुई और अमोल की मौत हो गई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दशरथ उर्फ ​​​​सोनू जयराम अडसुल, विष्णु अंगद राउत और बलिराम वसंत जामदाड़े के रूप में हुई है, ये सभी ट्रेलर चालक हैं. 

पीट-पीटकर की गई थी ट्रेलर ड्राइवर की हत्या

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को अमोल पवार का शव म्हालुंगे पुलिस स्टेशन इलाके में नग्न अवस्था में पड़ा मिला था. पुलिस निरीक्षक हरीश माने ने बताया कि अमोल के हाथ पर बंजारा नाम गुदा हुआ था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट निगड़ी थाने में दर्ज कराई गई थी.

शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया था. इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. जिसमें अमोल ट्रेलर चुराता दिखा. हाथापाई के दौरान अमोल विकास पवार को चोट लगी और उसकी मौत हो गई. आरोपी उसकी लाश को फेंक कर फरार हो गए. 

Advertisement

पुलिस ने 48 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

गुंडा स्क्वॉयड की टीम ट्रेलर में लगे हुए जीपीएस सिस्टम की मदद से आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कमिश्नर विनयकुमार चौबे ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की जाएगी.
(रिपोर्ट- श्रीकृष्ण पांचाल)

Live TV

Advertisement
Advertisement