scorecardresearch
 

नागपुर में ट्रेन हादसा, शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

नागपुर में इतवारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन (18029) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन मुंबई से शालीमार जा रही थी. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
X
ट्रेन हादसा.
ट्रेन हादसा.

महाराष्ट्र के नागपुर में इतवारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन (18029) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन मुंबई से शालीमार जा रही थी. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 2 बजे की है. नागपुर में आज जो ट्रेन हादसा हुआ वह मुंबई से शालीमार जा रही थी. इस दौरान इतवारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर गई. यह ट्रेन 2 जगहों पर पटरी से उतरी, जिसमें S1 और S2 डिब्बे हैं. बताया जा रहा है कि जैसे ही यह ट्रेन 2 बजे रेलवे स्टेशन से निकली और पटरी बदलने लगी, वैसे ही 2 जगहों पर पटरी से उतर गई और यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, हादसे के बाद बोगियों में लगी आग, 19 लोग घायल

घटना में कोई घायल नहीं

गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड काफी कम थी. इस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. घटना के तुरंत बाद पुलिस और सहायता दल मौके पर पहुंच गया. 

Advertisement

यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी

सीनियर डीसीएम (रेलवे विभाग) दिलीप सिंह ने बताया कि (18029) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस घटना में किसी यात्री को मामूली या बड़ी चोट नहीं आई है. सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement