महाराष्ट्र सरकार ने बड़े स्तर पर पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं. गृह विभाग ने 118 पुलिस अफसरों का ट्रासंफर किया है. इनमें एसपी, एडिशनल एसपी, डीसीपी, एसडीओपी स्तर के अफसर शामिल हैं. एकनाथ शिंदे की नई सरकार आने के बाद इसे अब तक का सबसे बड़ा तबादला आदेश बताया जा रहा है.
महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सोमवार को ट्रांसफर आदेश जारी किया, जिसमें 118 पुलिस उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के नाम शामिल हैं. करीब 14 डीसीपी रैंक के अधिकारियों को मुंबई पुलिस बल में ट्रांसफर कर दिया गया.
आईपीएस अधिकारी अभिनव देशमुख, एम रामकुमार, अनिल पारस्कर, मनोज पाटिल, अमोघ गांवकर, तेजस्वी सतपुते और गौरव सिंह को मुंबई पुलिस में ट्रांसफर किया गया है. प्रवीण मुंडे, दीक्षित गेदाम, मंगेश शिंदे, अजय बंसल, मोहित गर्ग, पुरुषोत्तम कराड भी उन अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें आदेश के अनुसार मुंबई पुलिस में ट्रांसफर किया गया है.
डीसीपी अकबर पठान की भी मुंबई पुलिस फोर्स में वापसी हो गई है. मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ने एक बिल्डर की शिकायत पर पठान, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह, चार अन्य पुलिस अधिकारियों और दो अन्य के खिलाफ रंगदारी और अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की थी. पठान को नासिक में पुलिस की नागरिक अधिकार रोकथाम (पीसीआर) ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया गया.
बता दें कि जून में सियासी उठापटक के बाद राज्य में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनाए गए थे और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी.