महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें सात साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपने पिता के साथ बाइक पर पीछे बैठी थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गई और ट्रक के नीचे कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना रविवार रात को दर्यापुर रोड पर हुई. मृतक बच्ची की पहचान निधि जायसवाल (7 साल) के रूप में हुई है. जब वह अपने पिता के साथ बाइक पर सवार थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बच्ची सड़क पर गिर गई और ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ड्राइवर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन अपना वाहन वहीं छोड़ गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी चालक को कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अकोट पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस हादसे से निधि के परिवार में मातम पसरा हुआ है. मासूम बच्ची की अचानक हुई मौत से माता-पिता गहरे सदमे में हैं.