रात बारह बजे से देश भर के राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर टोल प्लाजा पर टोल देना लाजमी हो जायेगा. ऐसे में ट्रक ड्राइवर जिन्हें लंबी दूरी का सफर तय करना पड़ता है, 24 दिनों बाद शुक्रवार रात जब टोल वसूलना फिर से शुरू हो जायेगा ऐसे में ट्रक ड्राइवर्स कितने तैयार हैं, क्या उनके मालिक ने उन्हें पर्याप्त मात्रा में पैसा दिया है. क्या ट्रक ड्राइवर्स के पास ई वॉलेट है क्या, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है, ये जानने के लिए आजतक ने मुम्बई पुणे एक्सप्रेसवे पर जाकर ट्रक ड्राइवर्स से बातचीत की तो, जो कुछ पता चला वो चौंकाने वाली बातें हैं.
ट्रक ड्राइवर्स के पास पर्याप्त रुपये नहीं है
मुम्बई से बैंगलोर के किये निकले एक ड्राइवर के पास सिर्फ तीन सौ रुपये है, जबकि उसे 6500 रुपये का टोल देना पड़ने वाला है. एक ड्राइवर के पास तो पुराने 500 के रुपये है. क्या होगा आगे के टोल प्लाजा पर उसे कुछ नहीं पता. बोला राम भरोसे निकाला हुं.
कुछ ने कहा कि और समय बढ़ाना चाहिए ताकि मार्केट में छुट्टे रुपये की संख्या और ज्यादा आ जाये. एक ट्रक ड्राइवर ने तो मुसाफिरों को ट्रक के केबिन में चढ़ाकर, सौ सौ रुपये कमाना शुरू किया है ताकि टोल के पैसे का इंतजाम हो जाये.