महाराष्ट्र के पालघर जिले (Palghar) में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक हादसा हो गया. दरअसल, यहां हाइड्रोजन गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद आग लग गई. ट्रक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. ट्रक में लदे कुछ सिलेंडर फट गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
एजेंसी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात में करीब 2 बजे हुई. गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, हादसे की वजह से कुछ घंटों के लिए यातायात जाम हो गया. ट्रक में आग लगने की वजह से तमाम वाहन हाइवे पर जाम में फंसे रहे.
यह भी पढ़ें: Video: मुरादाबाद में LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, एक के बाद एक कई धमाकों से थर्रा उठा इलाका
वसई विरार सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अग्निशमन अधिकारी भूपेश भोईर ने बताया कि ट्रक गुजरात से मुंबई जा रहा था, जिसमें हाइड्रोजन गैस सिलेंडर भरे हुए थे. जब यह ट्रक वसई और तुंगारेश्वर फाटा के बीच पहुंचा तो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान ट्रक में आग लग गई. ट्रक में भरे कुछ सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. आसपास के लोगों ने देखा तो घटना के बारे में सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
भूपेश भोईर ने बताया कि इस हादसे के बारे में सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ घंटों में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि जब दमकल की टीम मौके पर पहुंची तो वहां भीषण आग लगी हुई थी.