महाराष्ट्र के नागपुर में 45 साल की महिला ट्यूटर के खिलाफ बच्चे को उनके क्लासमेट के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक टीचर पेन से बच्चे को क्लासमेट को चोट पहुंचाने के लिए उकसा रही थी. यह घटना मंगलवार को एक ट्यूशन क्लास के दौरान हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना तब हुई जब एक 5 साल का बच्चा अपने 10 साल बड़े भाई को पेन से चुभोने लगा. यह देखकर ट्यूटर श्रीनिता साखरे ने उससे अन्य छात्रों को भी बड़े भाई की तरह पेन से चोट पहुंचाने के लिए कहा.
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चों के पिता को इस घटना की जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. पुलिस ने ट्यूटर के खिलाफ किशोर न्याय (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
बच्चों के पिता ने बताया कि 5 साल छोटे भाई ने ट्यूशन के दौरान अपने बड़े भाई को पेन से चोट पहुंचाई. इस पर ट्यूटर ने अन्य छात्रों से भी ऐसा ही करने को कहा. इस घटना पर बच्चों के पिता ने नाराजगी जताई और बच्चों के साथ इस व्यवहार को अनुचित बताया.
यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाएं फिर से न हों और बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिले.'
कई अभिभावकों ने ट्यूशन शिक्षकों की जवाबदेही और बच्चों के साथ उचित व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने की मांग की है. पुलिस ने ट्यूटर श्रीनिता साखरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.