scorecardresearch
 

मुंबईः फ्लैट दिलाने का झांसा देकर तांत्रिक ने किया टीवी एक्ट्रेस से रेप

मुंबई में टीवी एक्ट्रेस के साथ रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 27 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस को फ्लैट दिलाने का झांसा देकर तांत्रिक ने उसका रेप किया. इतना ही नहीं तांत्रिक ने टीवी एक्ट्रेस से 26 लाख रुपये भी ठग लिए.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

मुंबई में टीवी एक्ट्रेस के साथ रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 27 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस को फ्लैट दिलाने का झांसा देकर तांत्रिक ने उसका रेप किया. इतना ही नहीं तांत्रिक ने टीवी एक्ट्रेस से 26 लाख रुपये भी ठग लिए.

Advertisement

आरोपी तांत्रिक का नाम इस्माइल अजीम खान है और इसने टीवी एक्ट्रेस को मुंबई में लॉटरी में एमएचएडीए का फ्लैट निकलवाने का वादा किया था. ये टीवी एक्ट्रेस पहले भी कई बार एमएचएडीए के फ्लैट के लिए अप्लाई कर चुकी थी, लेकिन उसका फ्लैट नहीं निकला.

इस बार फ्लैट के लालच में टीवी एक्ट्रेस ने भगवान दास नाम के एक तांत्रिक की शरण ली थी. भगवानदास उसे इस्माइल अजीम खान नाम के तांत्रिक के पास लेकर गया. पुलिस के मुताबिक अजीम खान ने पीड़िता से वादा किया कि वह पूजा करेगा तो इस बार उसका फ्लैट लकी ड्रॉ में जरूर निकलेगा. तांत्रिक ने 26 लाख रुपये भी मांगे.

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया, 'इस्माइल घर आया और कहा कि मेरे शरीर में शैतान है और इसे बाहर निकालने के लिए मुझे तुम्हारे साथ शारीरिक संबंध बनाना होगा. इसके बाद उसने मेरा रेप किया और 26 लाख रुपये लेकर भाग निकला.'

Advertisement

मुंबई के महीम में रहने वाले इस्माइल के घर से पुलिस को साईं बाबा के कपड़े और पूजा की कुछ सामग्री बरामद हुई है. चारकोप पुलिस के मुताबिक जब भी लड़की इस आदमी से मिलने जाती थी, वह साधु के वेश में होता था और उसे बहलाने की कोशिश करता था. वह खुद को साईं बाबा का अवतार बताता था.

भगवान दास ने टीवी एक्ट्रेस को अजीम खान से मिलाते हुए कहा था कि ये बहुत शक्तिशाली हैं और तुम्हारी सारी समस्याओं का समाधान कर देंगे. पुलिस भगवानदास की तलाश में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement