scorecardresearch
 

अतुल संग रिंकी और पिंकी: जुड़वा बहनों का एक ही शख्स पर आया दिल, धूमधाम से हुई शादी, Video वायरल

सोलापुर के मलशीरस तालुका में दो जुड़वा बहनों ने एक ही युवक से शादी कर ली है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक बार दोनों बहनों की मां बीमार हो गईं. मां को अस्पताल ले जाने के लिए दोनों बहनों ने युवक की कार का इस्तेमाल किया. इसके बाद नजदीकियां बढ़ीं. फिर दोनों जुड़वा बहनों का युवक से अफेयर शुरू हो गया.

Advertisement
X
एक ही लड़के पर आया जुड़वा बहनों का दिल.
एक ही लड़के पर आया जुड़वा बहनों का दिल.

महाराष्ट्र के सोलापुर से शादी का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यहां दो जुड़वा बहनों ने एक ही युवक को अपना हमसफर चुना और उससे शादी कर ली. जानकारी के मुताबिक, आईटी इंजीनियर जुड़वा बहनों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मलशीरस तालुका में शादी की है.

Advertisement

उधर, सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स पूछ रहे हैं कि यह शादी वैध है या नहीं? बताया जा रहा है कि जुड़वा बहनें पिंकी और रिंकी दोनों आईटी इंजीनियर हैं और मुंबई में काम करती हैं. दोनों बहनों ने अतुल नाम के युवक से शादी करने का फैसला किया. दोनों बचपन से एक ही घर में एक साथ रह रही हैं और दोनों आगे भी एक साथ ही रहना चाहती थीं.

तभी उनकी जिंदगी में एंट्री हुई अतुल मलशीरस की. अतुल मलशीरस तालुका का रहने वाला है. और मुंबई में उसका ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय है. कुछ दिन पहले पिता का निधन हो गया तो लड़कियां अपनी मां के साथ मलशीरस तालुका आकर रहने लगीं.

ऐसे चढ़ा प्यार परवान

एक बार जब रिंकी और पिंकी की मां बीमार हो गईं तो दोनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए उन्होंने अतुल की कार का इस्तेमाल किया. इसी दौरान अतुल दोनों जुड़वां बहनों के करीब आ गया. फिर दोनों बहनों ने अतुल से शादी करने का फैसला किया. शादी के बाद तीनों इस शादी से बेहद खुश हैं.

Advertisement

परिजन की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया, स्थानीय पुलिस भी कर रही तफ्तीश

दूल्हा अतुल मलशीरस तालुका का रहने वाला है. मुंबई में उसका ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय है. कुछ दिन पहले पिता के निधन के बाद लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं. एक बार जब रिंकी और पिंकी की मां बीमार हो गईं तो दोनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अतुल की कार का इस्तेमाल किया. इसी दौरान अतुल दोनों जुड़वां बहनों के करीब आ गया. 

शुक्रवार को दोनों बहनों ने अतुल से शादी कर ली, जिसके बाद इस अनोखी शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, फिलहाल इस मामले की स्थानीय पुलिस भी तफ्तीश कर रही है, हालांकि इस अनोखी शादी पर परिजनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है.

(रिपोर्टः एजाज खान)

 

Advertisement
Advertisement