scorecardresearch
 

जेल में मुलाकात के बाद पार्टनरशिप में लूटपाट..., एक्ट्रेस का फोन छीनने वाले बदमाश गिरफ्तार

मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने एक इंडो-ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस का महंगा फोन छीनने के आरोप में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी पहली बार जेल में मिले थे और दोस्त बन गए.

Advertisement
X
विदेशी एक्ट्रेस का फोन छीनने वाले गिरफ्तार
विदेशी एक्ट्रेस का फोन छीनने वाले गिरफ्तार

महाराष्ट्र में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने एक इंडो-ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस का महंगा फोन छीनने के आरोप में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया.

Advertisement

36 साल की एमी एला कोल्लर अपने दोस्त के साथ पैदल जा रही थी, तभी दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनका बैग छीन लिया. बैग के अंदर उसका ऐप्पल आईफोन 15 प्रो हैंडसेट और अन्य सामान थे. खार में 14वीं रोड की निवासी एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और जांच अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू की.

29 अक्टूबर को हुई घटना के बाद, पुलिस ने जल्द ही सीटीटीवी फुटेज और मुखबिर नेटवर्क की मदद से फोन छीनने वाले अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. उन्हें पहले भी महंगे फोन और मोटर वाहन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिनका इस्तेमाल आगे और अधिक अपराध करने के लिए किया जाता था. दोनों पर 14 आरोप हैं, जिनमें शारीरिक अपराध, हमला, मोटर वाहन चोरी और बैग और फोन छीनना शामिल है.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नागपाड़ा निवासी सिद्धार्थ पाटिल (26) और बांद्रा निवासी सादिक शेख (20) के रूप में हुई है. दोनों अनपढ़ और बेरोजगार हैं.

खार डिटेक्शन स्टाफ के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'दोनों आरोपियों पर खार और बांद्रा पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में दोपहिया वाहन चोरी सहित एक दर्जन से अधिक अपराध हैं. वे बाइक चुराते थे और अधिक अपराध करने के लिए उसी वाहन का उपयोग करते थे. मालूम हुआ कि दोनों नशे के आदी है और चार साल से दोस्त हैं. वे सबसे पहले जेल में मिले थे, यहां वे दोस्त बने और बाहर आकर साथ में अपराध करने लगे.'

पुलिस ने 80,000 कीमत का एक आईफोन 15 प्रो, 70,000 कीमत का एक सैमसंग नोट 4 और एक स्कूटी बरामद की. उन्हें 14 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और बीएनएस की धारा 304 (स्नैचिंग) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement