scorecardresearch
 

Female Dog और उसके Puppies का किया गया रेस्क्यू, Video

राज पांडेय ने अपने एक साथी के साथ फीमेल डॉग का पीछा किया. राज के घर से करीब आधा किलोमीटर दूर फीमेल डॉग के पिल्ले बाढ़ के पानी मे फंसे हुए थे. और पानी के बहाव में बहते जा रहे थे. पिल्ले भी जोर-जोर से आवाज निकाल रहे थे.

Advertisement
X
बाढ़ में फंसे पिल्लों को लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बचाया (Screen shot).
बाढ़ में फंसे पिल्लों को लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बचाया (Screen shot).

महाराष्ट्र के ठाणे जिले बीते तीन दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है.  इसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. इंसानों से लेकर जानवरों के लिए मुसीबत आ गई. पुलिस सहित आपदा प्रबंधन टीम रेस्क्यू में लगे हुए हैं. इसी बीच एक फीमेल डॉग और उसके 7 पिल्लों के रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है. जिस जगह पर फीमेल डॉग अपने पिल्लों के साथ मौजूद थी वहां पर 2 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ था. इलाके के रहने वाले दो लड़कों ने जैसे ही फीमेल डॉग और उसके पिल्लों के पानी से घिरा पाया. उन दोनों बिना समय गंवाए उनका रेस्क्यू किया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो बहुत ही मार्मिक है.

Advertisement

दरअसल, ठाणे जिले के टिटवाला के मोहने यादव नगर इलाके में मादा श्वान अपने बच्चों को बाढ़ में फंसा देख वह जोर-जोर से भौंक रही थी. उसकी आवाज से मानो प्रतीत हो रहा था कि वह लोगों को मदद के लिए पुकार रही है. क्षेत्र के रहनेवाले राज पांडेय की फीमेल डॉग पर गई. उसे लगा कि वह उसे कुछ बताना चाह रही है.

राज पांडेय ने अपने एक साथी के साथ फीमेल डॉग का पीछा किया. राज के घर से करीब आधा किलोमीटर दूर फीमेल डॉग के पिल्ले बाढ़ के पानी मे फंसे हुए थे. और पानी के बहाव में बहते जा रहे थे. पिल्ले भी जोर-जोर से आवाज निकाल रहे थे. राज ने पहले तो सोचा कि इसकी सूचना प्रशासन को दे दे. मगर, उसे लगा कि मदद आने तक कहीं पिल्ले पानी में बह न जाएं.

Advertisement

देखें वीडियो...

राज और उसका दोस्त पानी में उतर गए, उनके पीछे-पीछे फीमेल डॉग भी पानी में चली गई. राज ने अपने हाथ चार पिल्ले को लिया और उसके साथी ने तीन पिल्लों को उठाया. फिर पानी से बाहर निकल आए. मौके पर प्रशासन की टीम भी पहुंच गई थी. उन लोगों ने इस रेस्क्यू का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

राज और उसके दोस्त के पीछे-पीछे आई मादा श्वान

रेस्क्यू किए जाने का जो वीडियो आया है उसमें नजर आ रहा है कि राज अपने दोस्त के साथ पिल्लों को हाथ में लेकर आ रहे हैं. वहीं गर्दन तक पानी में डूबी मादा श्वान उनके पीछे-पीछे आती नजर आ रही है. वीडियो बहुत ही ज्यादा मार्मिक है.

 

Advertisement
Advertisement