महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह वारदात बुधवार रात 9:30 बजे अंबेडकरवाड़ी के बोधले नगर इलाके में हुई. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है.
हमले में धारदार हथियार और लोहे की रॉड का इस्तेमाल
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उमेश जाधव (32) और प्रशांत जाधव (30) के रूप में हुई है. हमलावरों ने उन पर तेज धारदार हथियारों और लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों और स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों की पहचान कर ली है जिनके नाम सागर गरद, अनिल रेडेकर, सचिन रेडेकर, योगेश रोकड़े, अविनाश उर्फ सोनू उशिरे है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है और उनकी तलाश की जा रही है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हमला पुरानी रंजिश और इलाके में दबदबा कायम करने की लड़ाई का नतीजा था. दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था, जो इस खूनी संघर्ष में बदल गया.
हत्या का मामला दर्ज, पुलिस जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या और अन्य अपराधों का मुकदमा दर्ज किया है. 'यह सुनियोजित हमला था. आरोपियों ने पहले से ही योजना बनाकर दोनों भाइयों को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. हम जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.'
घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित और भयभीत हैं. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है.