महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गोरेगांव फिल्म सिटी में एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दीवार गिरने की वजह से दो लोग उसके नीचे दब गए जिससे उनकी जान चली गई.
एक अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव में फिल्म सिटी के पास दीवार गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना शाम करीब 6.30 बजे आरे कॉलोनी रोड पर फिल्म सिटी के गेट नंबर 2 के पास हुई.
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कहा, लगभग 60 फीट लंबी और 20 फीट ऊंची एक दीवार ढह गई, जिसके नीचे कम से कम तीन लोग दब गए थे. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले उन्हें मलबे से निकाल लिया गया था.
इसके बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान सिंटू मंडल (32) और जयदेव प्रह्लाद विश्वास (45) के रूप में हुई.
अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल व्यक्ति का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पर्क्युसिव रेस्क्यू टूल (पीआरटी) किट की मदद से मलबे की तलाशी ली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मलबे में कोई और व्यक्ति तो फंसा हुआ नहीं है.