मुंबई में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के स्विमिंग पूल में मगरमच्छ का बच्चा मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मगरमच्छ करीब 2 फीट का था. दादर इलाके में बने इस स्विमिंग पूल के पास निजी चिड़ियाघर भी है. ऐसे में पूल परिसर में पहले भी इस तरह से जानवर पहुंचते रहे हैं.
बताया जा रहा है कि एक सफाई कर्मी ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे महात्मा गांधी जलतरण ताल का निरीक्षण करते वक्त मगरमच्छ के बच्चे को देखा. हालांकि, उस वक्त पूल आम लोगों के लिए खुला नहीं था.
इसके बाद मगरमच्छ के बच्चे को पूल से निकाला गया. पूल से मगरमच्छ के बच्चे का रेस्क्यू कर उसे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सौंप दिया गया. डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर किशोर गांधी ने बताया कि मगरमच्छ का बच्चा पूल में कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, एक अन्य बीएमसी अधिकारी ने बताया कि हाल ही के दिनों में अजगर समेत तीन सरीसृपों के पूल परिसर में घुसने की घटनाएं सामने आई हैं. इसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई थी. उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल एक निजी चिड़ियाघर से सटा है और उस ओर कोई दीवार भी नहीं है.