scorecardresearch
 

ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी, आरोपियों के खाते में मिले 60 करोड़ रुपये

छात्र ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से उससे संपर्क किया और उसे अच्छे पैसों के साथ पार्ट टाइम ऑनलाइन काम दिलाने की पेशकश की. शिकायत में कहा गया है कि फिर उसे एक टेलीग्राम चैनल में जोड़ा गया और उससे दो लाख रुपये की ठगी कर ली गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मुंबई पुलिस ने ऑनलाइन फर्जी जॉब का ऑफर देकर लोगों को चूना लगाने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने गुजरात से दो साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित तौर पर आसान ऑनलाइन नौकरी की पेशकश करके लोगों को धोखा दिया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खातों में तीन महीने में 60 करोड़ रुपये का वित्तीय लेनदेन किया गया है और पुलिस ने इन खातों में 1.1 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं.

जांच तब शुरू हुई जब यहां वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के छात्रावास में रहने वाले एक 19 साल के छात्र ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे अज्ञात लोगों ने नौकरी के नाम पर धोखा दिया है.

छात्र ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से उससे संपर्क किया और उसे अच्छे पैसों के साथ पार्ट टाइम ऑनलाइन काम की पेशकश की. शिकायत में कहा गया है कि फिर उसे एक टेलीग्राम चैनल में जोड़ा गया.

बाद में जालसाजों ने उसे बेहतर रिटर्न का वादा करते हुए अलग-अलग खातों में पैसे जमा करने के लिए कहा. छात्र ने पुलिस को बताया कि इससे पहले कि उसे पता चलता कि यह एक फर्जीवाड़ा है उसने इस तरह 2.45 लाख रुपये गंवा दिए.

Advertisement

इसके बाद माटुंगा पुलिस ने उन बैंक खातों से अपराधियों का पता लगाया, जिनमें पैसे जमा किए गए थे और एक दिन पहले गुजरात के गांधीनगर से रूपेश ठक्कर (33) और पंकज भाई ओड (34) को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 33 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, विभिन्न बैंकों की 32 चेक बुक, छह मोबाइल फोन और 28 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement