scorecardresearch
 

मुंबई: दुकान में चोरी करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, लोकल ट्रेन से फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया

मुंबई के जे जे मार्ग थाना क्षेत्र में एक दुकान से लैपटॉप और ₹1 लाख चोरी करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अरिफ उर्फ रऊफ (35) और फिरोज (32) फुटपाथ पर रहते थे और लगातार ठिकाने बदलते थे. पुलिस ने रे रोड स्टेशन पर पीछा कर लोकल ट्रेन में सवार होते ही उन्हें पकड़ लिया.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

मुंबई पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो हाल ही में जेजे मार्ग थाना क्षेत्र में एक दुकान में चोरी की वारदात में शामिल था. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को लोकल ट्रेन में पीछा किया, जिसके बाद उसे फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए अरिफ उर्फ रऊफ सलीमुल्लाह खान (35) और फिरोज फारमान अहमद शेख (32) ने बीते हफ्ते एक दुकान का ताला तोड़कर एक लाख रुपये नकद और एक लैपटॉप चोरी कर लिया था. चोरी की इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान की.

ये भी पढ़ें- मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर ट्रेन में महिला से कुली ने किया बलात्कार, आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी फुटपाथ पर रहते थे और अक्सर अपनी जगह बदलते रहते थे. इससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा था. हालांकि, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रे रोड रेलवे स्टेशन के पास उनकी लोकेशन ट्रेस कर ली. जब पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो वे मौके से भाग निकले और एक लोकल ट्रेन में चढ़ गए. पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उसी ट्रेन में चढ़कर उन्हें धर दबोचा. इस दौरान दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

Advertisement

पहले से कई मामले दर्ज

पुलिस जांच में पता चला कि अरिफ खान उर्फ कूबड्या पर पहले से नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि फिरोज शेख के खिलाफ तीन मामले लंबित हैं. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या ये दोनों अन्य चोरी या आपराधिक घटनाओं में भी शामिल थे. जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से मुंबई में चोरी और सेंधमारी से जुड़ी कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement