scorecardresearch
 

Nagpur: लव अफेयर में दो हिस्ट्रीशीटर का मर्डर... गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप कर दूसरे लड़के से कर ली थी दोस्ती

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में प्रेम-संबंधों (Love & Relationships) के चलते दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. दो घटनाओं के बाद इलाके में दहशत फैल गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
लव अफेयर में दो हिस्ट्रीशीटर का मर्डर. (Representational image)
लव अफेयर में दो हिस्ट्रीशीटर का मर्डर. (Representational image)

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में वैलेंटाइन डे पर लव अफेयर (Love & Relationships) के चलते हुए विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड था. इस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. दो घटनाओं के बाद इलाके में दहशत फैल गई.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, 25 वर्षीय सूरज उर्फ बिहारी अमीर महतो हाल ही में दो साल की सजा काटने के बाद वर्धा जेल से रिहा हुआ था. वह अजनी पुलिस स्टेशन के एरिया में नाइक नगर में घूम रहा था. उसी दौरान चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि इस मामले में नाइक नगर इलाके से 26 वर्षीय विपिन राजकुमार गुप्ता, 26 वर्षीय अनिल और 27 वर्षीय विजय को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: Fatehpur: प्रेम प्रसंग में बेटी ने की आत्महत्या, बदनामी के डर से घरवालों ने लाश घर में छुपाई, बदबू आने पर किया ये काम

प्रारंभिक जांच के अनुसार, विपिन राजकुमार गुप्ता का एक लड़की के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. लड़की ने गुप्ता से रिलेशन खत्म कर लिया था. इसके बाद लड़की ने बिहार के साथ दोस्ती कर ली थी. बिहारी ने हाल ही में गुप्ता को चेतावनी दी थी कि वह लड़की से दूर रहे.

Advertisement

इसी को लेकर दोनों में दुश्मनी हो गई थी. पुलिस ने बताया कि बिहारी जब बाइक से जा रहा था, उसी दौरान उस पर आरोपियों हमला कर दिया. इस दौरान बिहारी भागा और एक घर में जाकर छिप गया, लेकिन हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

पंचपावली इलाके में हुई दूसरी घटना

वहीं दूसरी घटना पंचपावली इलाके की है. यहां प्रेम प्रसंग के विवाद को सुलझाने की कोशिश के दौरान तांडापेठ निवासी अभिषेक उर्फ भांजा संजय गुलाबे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इसके बाद अभिषेक को गंभीर हालत में मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अभिषेक ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: UP Crime: प्रेम प्रसंग में कुल्हाड़ी से काटकर टीचर की हत्या, प्रेमिका का एक भाई अरेस्ट, दूसरा फरार

23 वर्षीय अभिषेक का आपराधिक रिकॉर्ड था. इस मामले में पुलिस ने 28 वर्षीय रोहित सुनील नाहरकर, 30 वर्षीय श्याम बाबू कुसेरे और 20 वर्षीय राजकुमार लचलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement