महाराष्ट्र के गड़चिरौली जिले में पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को बरामद कर लिया. ये आईईडी परलकोटा नदी पर बने पुल पर लगाए गए थे, जो भामरागढ़ और तडगांव को जोड़ता है.
नक्सलियों ने पुल के नीचे लगाया था विस्फोटक
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मिलने पर गड़चिरौली पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ की टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) को विशेष हेलीकॉप्टर से मौके पर बुलाया गया.
जांच के दौरान, एक आईईडी डिफ्यूज करते समय विस्फोट हो गया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं दूसरे आईईडी को बीडीडीएस ने नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से नष्ट कर दिया.
चुनाव में बाधा डालने की थी साजिश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आगामी 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में खलल डालने की नक्सलियों की साजिश का हिस्सा थी. पुलिस और सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते नक्सलियों की यह कोशिश नाकाम हो गई.
फिलहाल, इलाके में और विस्फोटक उपकरणों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है. बता दें कि गड़चिरौली जिला नक्सली गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है, चुनावों के दौरान इस इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को आश्वासन दिया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.