scorecardresearch
 

जालना में शुगर फैक्ट्री के सल्फर टैंक में जोरदार विस्फोट, मौके पर 2 की मौत, एक घायल

जालना के एक चीनी कारखाने में सल्फर टैंक में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. पार्टूर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
जालना में शुगर फैक्ट्री के सल्फर टैंक में जोरदार विस्फोट (ai image)
जालना में शुगर फैक्ट्री के सल्फर टैंक में जोरदार विस्फोट (ai image)

महाराष्ट्र के जालना जिले में एक चीनी कारखाने में सल्फर टैंक में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना यहां से करीब 390 किलोमीटर दूर पार्टूर में बागेश्ववारी चीनी फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर को हुई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि 'जब फैक्ट्री में काम चल रहा था, एक सल्फर टैंक में विस्फोट हो गया. मृतकों की पहचान सिंदखेडराजा निवासी अशोक तेजराव देशमुख (56) और परतुर निवासी अप्पासाहेब शंकर पारखे (42) के रूप में हुई है. एक व्यक्ति घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती है.'

अधिकारी ने बताया कि पार्टूर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए फैक्ट्री प्रबंधन और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. 

बता दें कि इसी साल  जालना की ही एक और फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ था. यहां एक स्टील फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट में 22 मजदूर घायल हुए थे जिसमें से एक ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. रिपोर्ट के मुताबिक 24 अगस्त की दोपहर को जालना के एमआईडीसी क्षेत्र में गज केसरी स्टील फैक्ट्री के बॉयलर में ये धमाका हुआ था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बॉयलर फटने के बाद पिघला हुआ लोहा गिरने से 22 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अधिकारी ने बताया कि उन्हें छत्रपति संभाजीनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां 98 फीसदी जल चुके रमेश भटुराम की मौत हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement