scorecardresearch
 

Wardha: नदी में तैरने गए थे चार दोस्त, डूबने से दो की मौत, दो लोगों को ग्रामीणों ने बचाया

महाराष्ट्र के वर्धा में रविवार की छुट्टी के मौके पर नदी में तैरने गए चार दोस्तों को ये फैसला बेहद भारी पड़ा, पानी ज्यादा होने की वजह से दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई जबकि दो युवकों को गांववालों ने बचा लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र के वर्धा में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
  • छुट्टी के मौके पर नदी में तैरने गए थे चार दोस्त

महाराष्ट्र के वर्धा में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की जान बाल-बाल बच गई. घटना हिंगनघाट तालुका के हिवारा गांव की है जहां नदी में तैरते समय चार युवक डूब गए. उनमें से दो की जान नहीं बचाई जा सकी, जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Advertisement

पिंपरी गांव के रहनेवाले रुतिक नरेश पोखले ( उम्र-21 साल) और संघर्ष चंदूजी लढे ( उम्र- 16 साल) की नदी में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने 28 साल के रंजीत रामजी धाबर्डे और 26 साल के शुभम सुधारकर लढे को तुरंत नदी से बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई.

दरअसल रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण पिंपरी से चार युवक दोपहर में अजानसारा से हिवारा नदी में तैरने के लिए दोपहिया वाहन से निकले थे. हिवारा गांव के वर्धा में सभी तैरने लगे लेकिन नदी का जलस्तर पता न होने के कारण चारों युवक नदी में डूबने लगे. 

इस दौरान वो चीख-चिल्ला रहे थे जिसकी आवाज सुनते ही हिवारा गांव के नागरिक मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना वडनेर थाने को दी गई. इंस्पेक्टर बागड़े और उनकी टीम मौके पर पहुंची तब तक, लोगों ने 28 साल के रंजीत रामजी धाबर्डे और 26 साल के शुभम सुधारकर लढे को पानी से बाहर निकाल लिया.

Advertisement

हालांकि 21 साल के रुतिक नरेश पोखले और 16 साल के संघर्ष चंदूजी लढे डूब गए और उनकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही इन दोनों के घरों में कोहराम मच गया. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पिंपरी गांव में मातम छा गया है. (इनपुट - सुरेंद्र रामटेके)

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement