महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का संक्रमण अब वृद्धाश्रम तक जा पहुंचा है. मुंबई के एक वृद्धाश्रम में कम से कम 58 बुजुर्गों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. जबकि दो बुजुर्गों की मौत भी हो चुकी है. हैरानी की बात ये है कि इस वृद्धाश्रम में कुल 61 लोग ही रहते हैं. इनमें से लगभग सभी कोरोना से पीड़ित हैं.
मामला मुंबई के परमशांतिधाम वृद्धाश्रम ट्रस्ट का है, जहां कोरोना का बम फूट गया है. दरअसल, कुछ दिन पहले यहां के दो बुजुर्गों की मौत हो गई थी. दोनों की उम्र 70 साल से ऊपर थी. बुजुर्गों की मौत के बाद शनिवार (17 अप्रैल) को यहां आरटी-पीसीआर की रैंडम टेस्टिंग कराई गई.
सोमवार को रिपोर्ट आई तो इसमें 50 से ज्यादा बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए. 14 बुजुर्ग ऐसे भी हैं, जिनकी हालत गंभीर है. उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में किया जा रहा है.
म्युनिसिपल कमिश्नर सुधाकर देशमुख ने इस पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नजर आए, तो तुरंत टेस्ट कराएं. ये वृद्धाश्रम पनवेल नगर निगम के अंतर्गत आता है. यहां कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. बताया जा रहा है कि हर 4 में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.