scorecardresearch
 

भारत में पहली बार दो महिलाओं को दी जाएगी फांसी

भारत में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि दो महिलाओं को फांसी दी जाएगी. शनिवार के बाद उन्हें कभी भी फांसी दी जा सकती है. उन पर 13 बच्चों को अगवा करने और उनमें से 9 को मार डालने का आरोप है.

Advertisement
X
Renuka Shinde, Seema Gavit
Renuka Shinde, Seema Gavit

भारत में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि दो महिलाओं को फांसी दी जाएगी. शनिवार के बाद उन्हें कभी भी फांसी दी जा सकती है. उन पर 13 बच्चों को अगवा करने और उनमें से 9 को मार डालने का आरोप है. यह खबर अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने दी है.

Advertisement

अखबार के मुताबिक, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पिछले महीने उनकी दया याचिका ठुकरा दी थी और तब से अब तक सरकारी कार्रवाई जारी है. यह सारी प्रक्रिया शनिवार को खत्म हो जाएगी.

कोल्हापुर की रहने वाली ये दोनों औरते बहनें हैं और इनके नाम हैं रेणुका शिंदे और सीमा गवित. उन दोनों ने अपनी मां अंजनाबाई गवित के साथ मिलकर बच्चों का अपहरण किया और उन्हें भीख मांगने के लिए मजबूर किया.

जब उनमें से कुछ बच्चे उनके काम के नहीं रहे तो उन्होंने उन मासूमों का कत्ल कर दिया. बाद में वे पुलिस के हत्थे चढ़ गईं. अंजनाबाई की ट्रायल के दौरान यरवदा जेल में ही मौत हो गई. जज ने दोषी महिलाओं के पिता को रिहा कर दिया.

Advertisement
Advertisement