मुंबई कमाठीपुरा में इमारत गिरने के बाद MHADA के डिप्टी चीफ इंजीनियर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं जांच की रिपोर्ट मंगलवार तक सौंपने को कहा है.
हादसा मुंबई के ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास कमाठीपुरा में हुआ था. जहां दो मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि घायल हुए 2 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
Mumbai: Three dead, several people injured after a portion of 2-storey building collapses in Kamathipura pic.twitter.com/ghqElhnbGr
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
Portion of a 2-storey building collapses in Mumbai's Kamathipura area. Four rescued,some feared trapped under debris pic.twitter.com/r0dZORMHL9
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
बताया जा रहा है कि ये एक पुरानी रिहाइशी इमारत थी. इस बिल्डिंग में चार परिवार रहते थे. जिसकी मरम्मत चल रही थी. इस हादसे में दो लोगों की तुरंत मौत हो गई जबकि 4 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में घायल दो लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने घायलों को घटना के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचाया. मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां भी पहुंची.