महाराष्ट्र के लातूर में एक स्कूल के हॉस्टल में बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. शहर के स्वामी विवेकानंद सेकेंडरी स्कूल के हॉस्टल में एक 13 साल के बच्चे का शव मिला है. बच्चे के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने स्कूल के दो शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक बच्चे के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के बाद एम.आई.डी.सी. पुलिस ने आरोपी दोनों टीचरों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
शिक्षकों पर हत्या का आरोप
दरअसल लातूर के स्वामी विवेकानंद सेकेंडरी हाई स्कूल में अरविंद सदाशिव खोपे नाम का 13 साल का बच्चा पढ़ता था. वो बीड़ जिले के पांघरी गांव का रहने वाला था. अरविंद सदाशिव खोपे इसी स्कूल के स्वामी विवेकानंद राजमाता जिजाऊ हॉस्टल में रहता था. अचानक 30 जुलाई की सुबह स्कूल के हॉस्टल में उसका शव मिला जिससे वहां हड़कंप मच गया.
हॉस्टल में संदिग्ध रूप से अचानक शव मिलने से अरविंद के माता-पिता और परिजनों ने उसी स्कूल के दो शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया. अरविंद के परिजनों को शक है कि उसके बच्चे की हत्या में उसी स्कूल के दो शिक्षकों का हाथ है. इसके बाद नाबालिग मृतक के माता-पिता ने पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई और हॉस्टल के इंचार्ज टेंकाले और सूर्यवंशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने दोनों टीचरों को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक एम.आई.डी.सी. पुलिस ने अरविंद के चाचा सहदेव गणपति तरकसे की शिकायत पर हॉस्टल के इंचार्ज टेंकाले और सूर्यवंशी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 106 (1), 238 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले को लेकर आगे की जांच एम.आई.डी.सी. पुलिस कर रही है.