scorecardresearch
 

लातूर में दो महिलाओं ने स्कूल प्रधानाध्यापिका से की मारपीट, दफ्तर में भी तोड़फोड़

महाराष्ट्र के लातूर जिले में शिवाजी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीपश्री तुकाराम जाधव के कार्यालय में घुसकर दो महिलाओं ने मारपीट और तोड़फोड़ की. घटना जूनियर क्लर्क की नियुक्ति को लेकर हुई बहस के बाद हुई. आरोपी महिलाओं ने कंप्यूटर, उपस्थिति रजिस्टर और दस्तावेज नष्ट कर दिए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सरकारी स्कूल में दो महिलाओं द्वारा प्रधानाध्यापिका पर हमला करने और उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. यह घटना शनिवार सुबह निलंगा तहसील के शिवाजी विद्यालय में हुई, जिसमें स्कूल की प्रधानाध्यापिका दीपाश्री तुकाराम जाधव के साथ दुर्व्यवहार किया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह विवाद स्कूल में कनिष्ठ लिपिक (जूनियर क्लर्क) के चयन को लेकर हुआ. आरोपी महिलाएं राधिका श्रीराम सालुंके और सुवर्णा श्रीराम सालुंके सुबह 9 बजे स्कूल के प्रधानाध्यापिका के कार्यालय में घुस गईं और क्लर्क की भर्ती प्रक्रिया को लेकर उनसे बहस करने लगीं. बहस इतनी बढ़ गई कि महिलाओं ने प्रधानाध्यापिका के साथ मारपीट की और उनके कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ मचाई.

यह भी पढ़ें: लातूर में अवैध गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त, दो के खिलाफ मामला दर्ज

कार्यालय में भारी नुकसान

घटना के दौरान आरोपी महिलाओं ने कार्यालय का कंप्यूटर तोड़ दिया. हाजिरी रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ दिए. कार्यालय में रखे आंदोलन रिकॉर्ड और अन्य फाइलों को नुकसान पहुंचाया. घटना के बाद निलंगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. 

दोनों महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisement

पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जिसमें हमला, आपराधिक धमकी, गंभीर चोट पहुंचाना, शांति भंग करने के इरादे से अपमान और अन्य अपराध शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement