मुंबई के दो युवकों के परिवार और पड़ोसियों ने आरोप लगाया है कि कुछ पुलिसवालों ने उनके बच्चों को 'पाकिस्तानी आतंकी या आईएस एजेंट' होने के शक में पहले उठाया और फिर उनकी जमकर पिटाई की. पीटने के बाद कथित तौर पर पुलिस कर्मियों ने दोनों युवकों से कहा, 'भारत छोड़ दो और पाकिस्तान चले जाओ.' घटना शनिवार सुबह की है.
बांद्रा इलाके का मामला
मामला बांद्रा का है. आसिफ शेख और दानिश शेख की उम्र 19 साल है. दोनों युवक जिम में ट्रेनर हैं. पुलिस ने उन्हें शनिवार सुबह बांद्रा में उस समय उठा लिया जब वह भाभा अस्पताल से लौटकर घर आ रहे थे. आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने 3 घंटे तक आसिफ की बेल्ट और डंडे से जमकर पिटाई की.
पुलिस पर पिटाई का आरोप
युवकों के परिवार और पड़ोसियों का आरोप है कि पुलिस ने दानिश को उसके माता-पिता के सामने ही थप्पड़ मारा और उनसे कहा कि वह दानिश को लेकर घर जाएं. आसिफ के हाथ, पीठ और पैरों पर चोट लगी है.
जांच के आदेश
मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सीनियर इंस्सपेक्टर रामचंद्र धाल्वे को जांच सौंपी गई है.
अस्पताल से लौट रहे थे युवक
आसिफ और दानिश एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. शुक्रवार को दोनों अपने एक पड़ोसी को देखने भाभा अस्पताल गए थे. उनका पड़ोसी हर्निया के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती था. आसिफ के एक पड़ोसी जावेद ने बताया, 'जो पड़ोसी अस्पताल में भर्ती था वह आसिफ का रिश्तेदार है. उनसे मिलने के बाद दोनों युवक आधी रात के करीब बाइक पर घर लौट रहे थे. उन्होंने सड़क पर शराब पीकर पड़े हुए एक इंसान को देखा और रुक गए. दोनों उस शराबी को उठाकर सड़क पर किनारे लिटा रहे थे कि 4 पुलिस कर्मियों ने चारों (आसिफ, दानिश और दोनों शराबी) को उठा लिया और अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गए.'
3 घंटे तक दी यातना
जावेद ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने दोनों शराबियों का चालान करने के बाद उन्हें छोड़ दिया. जावेद का आरोप है, 'लेकिन उन्होंने आसिफ और दानिश को जाने की इजाजत नहीं दी. उन्होंने पहले दानिश को थप्पड़ मारा. जब आसिफ ने बीच-बचाव किया और पूछा कि वे दानिश को क्यों मार रहे हैं तो पुलिसवाले चिढ़ गए. उन्होंने आसिफ को जबरन पूछताछ वाले कमरे में एक मेज पर लिटाया और 3 घंटे तक उसे यातना दी. आसिफ को जो चोटें आई हैं उनसे पता चलता है कि पुलिसवालों ने उसके साथ कितना अमानवीय बर्ताव किया.'