उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) के नेता आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने वाले हैं. मुलाकात करने जा रहे नेताओं में शिवसेना UBT के सीनियर नेता सुभाष देसाई, विधान परिषद के विपक्षी नेता अंबादास दानवे और MLC मिलिंद नार्वेकर का नाम शामिल है.
सत्तारूढ़ गठबंधन में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की निराशा की खबरों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बैठकों से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र BJP आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ रणनीतिक गठबंधन करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की आपत्तियों को आईना दिखाती है UPA के दौर में बढ़े मतदाताओं की संख्या
इस बारे में होगी नेताओं के बीच बात
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक,'आज सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ यूबीटी नेताओं की बैठक दादर के चौधरी शिवाजी पार्क में दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की समाधि के बारे में होगी.'
ये भी देखें: CM फडणवीस की मीटिंग से नदारद एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र BJP में सब ठीक है?
राज ठाकरे से भी की थी मुलाकात
बता दें कि हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की थी. राज ठाकरे से मुलाकात करने के लिए फडणवीस सीधे उनके दादर स्थित घर पहुंचे थे. बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद फडणवीस की ठाकरे के साथ यह पहली मुलाकात थी. मीटिंग के दौरान BJP लीडर मोहित कंबोज भी ठाकरे के साथ थे.