scorecardresearch
 

Maharashtra: शिंदे गुट के बिना भी BJP के पक्ष में है महाराष्ट्र विधानसभा का नंबरगेम, समझिए कैसे

शिवसेना के पास 55 विधायक हैं, जिसमें 39 ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. ऐसा दावा शिंदे गुट का है. उद्धव गुट के दो विधायक कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि दो जेल में हैं.

Advertisement
X
Maharashtra Political Crisis
Maharashtra Political Crisis
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उद्धव सरकार के सामने बड़ी चुनौती आ गई है
  • राज्यपाल ने विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा है
  • महाराष्ट्र मामले की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

पिछले कई दिनों से जारी महाराष्ट्र की सियासी में लड़ाई अब उद्धव सरकार के सामने बड़ी चुनौती आ गई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया है. बीजेपी की मांग पर राज्यपाल ने कहा कि 30 जुलाई यानी गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. फ्लोर टेस्ट सुबह 11 बजे शुरू होगा और किसी भी सूरत में 5 बजे से पहले इसे पूरा कर लिया जाए. इस आदेश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. ऐसे में देखना है कि उद्धव सरकार कैसे सदन में बहुमत साबित करती है.

Advertisement

राज्यपाल ने कहा है कि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. शिवसेना के 39 विधायक पहले ही महा विकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने की बात कह चुके हैं. वहीं 7 निर्दलीय विधायकों ने भी पत्र लिखकर उद्धव सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही है.

गवर्नर के फ्लोर टेस्ट के लिए डेडलाइन तय करने के बाद अब उद्धव सरकार को सदन में बहुमत साबित करना पड़ा तो ऐसी स्थिति में नंबरगेम फेल हो सकता है. शिवसेना के पास 55 विधायक हैं, जिसमें 39 ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है और गुवाहाटी में कई दिनों से डेरा डाल रखा है. ऐसा दावा शिंदे गुट का है.

दूसरी ओर उद्धव गुट के लिए चिंता की ये भी बात है कि सरकार में शामिल दो विधायक कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि सहयोगी एनसीपी के दो विधायक जेल में हैं. यानी कुल 43 विधायकों का हिसाब-किताब बिगड़ा हुआ है. वहीं, महा विकास अघाड़ी के साथी प्रहार पार्टी के दो विधायक और 7 निर्दलीय भी उद्धव सरकार से दूरी बनाने की तैयारी में हैं.

Advertisement

इधर, शिवसेना ने भी 16 विधायकों को अयोग्य करार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भले ही शिंदे गुट शिवसेना के इस कदम को तकनीकी रूप से गलत बता रहा हो, लेकिन बागी विधायकों के लिए आगे का रास्ता उतना आसान नहीं रह गया है, जितना नजर आ रहा था. शिवसेना ने 16 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल से की है. इसे लेकर अब शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.

शिंदे गुट के पास शिवसेना के 39 विधायक हैं. ऐसे में शिंदे के पास दो-तिहाई विधायक हो गए हैं. तर्क दिया जा रहा था कि उनके पास दो-तिहाई विधायक हैं, इसलिए उनके खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कोई कार्रवाई नहीं हो सकती. चर्चा ये भी रही है कि वो बीजेपी के साथ सत्ता बनाने के पक्षधर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के रास्ता उन्होंने और आसान कर दिया है. 

लेकिन, सवाल ये भी है कि क्या गुवाहाटी में हर बागी विधायक शिंदे के साथ है या फिर उसने कुछ उद्धव गुट के लोग भी हैं. इतना ही नहीं क्या महाराष्ट्र पहुंचकर कुछ विधायक पलट सकते हैं. ये हालात बनने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उद्धव खेमा भी यह बात लगातार कह रहा है कि गुवाहटी में जो विधायक हैं, उनमें कई उनके साथ हैं. 

Advertisement

ऐसे भी सत्ता में आ सकती है NDA 

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं, लेकिन शिवसेना के एक विधायक के निधन के बाद 287 विधायक हो गए हैं. ऐसे में सरकार बनाने के लिए 144 विधायकों की जरूरत होती है. NCP के पास 53 विधायक हैं, कांग्रेस के पास 44 विधायक और शिवसेना के पास 55 विधायक हैं. लिहाजा तीनों दलों की बात करें तो कुल मिलाककर उनके पास 152 विधायक होते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में कई छोटे-छोटे दल भी शामिल हैं. लेकिन शिवसेना में हुई बगावत ने सारे गणित गड़बड़ा दिए हैं.

उद्धव की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी का बीवीए के 3, सपा के 2, पीजेपी के 2, पीडब्ल्यूपी के एक और 8 निर्दलीय विधायक समर्थन कर रहे हैं. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के पास 106 विधायक हैं और सात निर्दलीय व अन्य विधायकों का समर्थन है. इस तरह से एनडीए की बात करें तो उसके पास कुल 113 विधायकों का समर्थन है.

वहीं, अगर एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों को अगर अयोग्य ठहरा दिया जाता है या किसी तरह वोटिंग से रोक दिया जाता है और निर्दलीय उद्धव सरकार से किनारा कर लेते हैं तो बहुमत के आंकड़ों को एनडीए आराम से हासिल कर लेगा. 287 विधायकों के लिहाज से बहुमत के लिए 144 विधायकों का समर्थन चाहिए, लेकिन शिंदे गुट के 39 विधायक फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं होते हैं और चार महा विकास अघाड़ी के शामिल नहीं होते तो बहुमत के लिए 121 विधायकों का आंकड़ा चाहिए होगा. ऐसी स्थिति में बीजेपी के 113 विधायकों के साथ-साथ 16 निर्दलीय और अन्य विधायक भी साथ खड़े हैं. इस तरह से एनडीए का आंकड़ा 129 पर पहुंचता है जबकि उद्धव सरकार सदन में बहुमत साबित करने में सफल नहीं हो पाएगी. 

Advertisement

फडणवीस ने की थी फ्लोर टेस्ट की मांग

मंगलवार को सूबे के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर राजभवन गए और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले थे. फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना के दो तिहाई विधायक बाहर हैं और वो एनसीपी और कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहते हैं. उद्धव सरकार अल्पमत में है. इस स्थिति में मुख्यमंत्री सदन में बहुमत साबित करें. बीजेपी की इस मांग पर गवर्नर ने फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र मामले में बुधवार को शाम पांच बजे सुनवाई करेगा, जिसमें तमाम पहलुओं पर विचार किया जा सकता है. 

इधर, गुवाहाटी में 39 शिवसेना विधायकों के साथ बैठे एकनाथ शिंदे ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के लिए वो मुंबई आएंगे. उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट के बाद आगे की रणनीति पर फैसला होगा. ये बातें उन्होंने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन के बाद कहीं. माना जा रहा है कि गुवाहटी से बागी विधायकों को पहले गोवा लाया जाएगा और उसके बाद मुंबई. 

6 दिन बाद उद्धव ने फिर की थी भावुक अपील 

बगावत के छह दिन बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अपने बागी विधायकों से फिर मुखातिब हुए, लेकिन इस बार चिट्ठी को माध्यम बनाया. चिट्ठी के जरिये उन्होंने बागी विधायकों से भावुक अपील की और कहा था कि मुझे पता है कि बीते कुछ दिनों से आप सभी गुवाहाटी में फंसे हुए हैं. आपके बारे में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. आप में से कई लोग संपर्क में ही हैं. आप अभी भी दिल से शिवसेना में ही हैं. आप में से कई विधायकों के परिजनों ने मुझसे संपर्क किया है. मुझे अपनी भावनाओं से अवगत कराया है.

Advertisement

शिवसेना परिवार के मुखिया के रूप में मैं आप सभी की भावनाओं की कद्र करता हूं. मन में जो भ्रम है उसे दूर कीजिए. इसका एक रास्ता है कि हम साथ बैठें और मन के भ्रम को दूर करें. किसी के बहकावे में ना आएं. आपको जो सम्मान शिवसेना ने दिया है वो और कहीं नहीं मिलेगा. अगर आप सामने आकर बात करेंगे तो रास्ता निकलेगा.

भावुक अपील का एकनाथ शिंदे पर कोई असर नहीं

उद्धव की इस भावुक अपील का बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे पर कोई असर नहीं हुआ. शिंदे ने ट्वीट कर इसका जवाब देते हुए कहा कि एक तरफ आपके बेटे और प्रवक्ता बाला साहेब के शिवसैनिकों को सूअर, भैंस, गंदगी, कुत्ते और लाश बुलाते हैं, उनके पिता का नाम लेते हैं और दूसरी तरफ हिंदू विरोधी महा विकास अघाड़ी सरकार को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील कर रहे हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे ने फिर से कैबिनेट की बैठक बुलाई. बैठक में उद्धव के इस्तीफा ना देने के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगाई.  

Advertisement
Advertisement